छत्तीसगढ़बिलासपुर

अनियमित वित्तीय कंपनी के प्रकरणों पर सख्त हुए आईजी बद्रीनारायण मीणा.. ऐसी कंपनियों के खिलाफ दर्ज प्रकरण की समीक्षा के दौरान फरार चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम के गठन और संपत्तियों की कुर्की प्रक्रिया जल्द पूरी कराने के दिये गये निर्देश।

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर :  आज पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर श्री बद्रीनारायण मीणा के द्वारा बिलासपुर रेंज के जिलों में चिटफंड कंपनी के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कंपनी के फरार डायरेक्टर/पदाधिकारी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित करने हेतु सभी जिलों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही जिन प्रकरणों में संपत्ति का चिन्हांकन किया जाना शेष है,

Advertisement
Advertisement

उन प्रकरणों में यथाशीघ्र ऐसी अनियमित कंपनियों की राज्य एवं राज्य से बाहर स्थित अचल संपत्तियों के चिन्हांकन करने का निर्देश दिया गया। अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों में अंतरिम कुर्की, अंतिम कुर्की, नीलामी तथा निवेशकों की धन वापसी की प्रतिदिन समीक्षा किये जाने तथा उनकी कुर्की की कार्यवाही शीघ्र कराने निर्देशित किया गया। बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों को आई जी के द्वारा स्थानीय एजेंटों का सहयोग लिया जाकर फरार आरोपियों की पतासाजी एवं संपत्ति की जानकारी प्राप्त करने निर्देशित किया गया।

Advertisement

अनियमित वित्तीय कंपनियों के मामलों में संपत्ति कुर्की कार्यवाही एवं इनके विरूद्ध कलेक्टर कार्यालय में प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निराकरण के लिये संबंधित जिला कलेक्टरों से मॉनिटरिंग सेल की बैठक में चर्चा करने हेतु निर्देशित किया गया। दीगर राज्यों व दीगर जेलों मे निरूद्ध चिटफंड के आरोपी डायरेक्टर/पदाधिकारियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यदि इनकी गिरफ्तारी के संबंध में कोई समस्या आ रही हो तो माननीय न्यायालय के साथ होने वाली मॉनिटरिंग सेल की बैठक में समस्याओं पर चर्चा कर शीघ्र निराकरण कराये जाने निर्देशित किया गया।

Advertisement

समीक्षा बैठक में सक्ती से श्रीमती गायत्री सिंह, जिला कोरबा से श्री अभिषेक वर्मा, जिला जांजगीर-चांपा से श्री अनिल सोनी, जिला मुंगेली से श्रीमती प्रतिभा तिवारी, जिला बिलासपुर से श्री राहुल देव शर्मा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से महेश्वर नाग जिला रायगढ़ से श्री दीपक मिश्रा एवं जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से श्री अशोक वाडेगांवकर सहित रेंज कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती माया असवाल उपस्थित रहीं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button