देश

यहां कोविड-19 के डर से 4 जुलाई से 15 दिनों तक सभी स्कूल बंद रहेंगे

(शशि कोन्हेर) : कोरोना महामारी ने फिर से दस्तक देना शुरू कर दिया है। एकाएक कोरोना के बढ़ते मामलों ने लद्दाख प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यही वजह है कि लद्दाख प्रशासन ने क्षेत्र में कोरोनों के बढ़ते मामलों को देखते हुए लेह जिले में 4 जुलाई से क्षेत्र के सभी स्कूलों को पंद्रह दिन की गर्मियों की छ़ुट्टियों के लिए बंद करने का अहम फैसला किया है।

Advertisement

लेह के डिप्टी कमिश्नर श्रीकांत सूसे ने शुक्रवार को इस सबंध में आदेश जारी कर सरकारी व निजी स्कूलों को 4 स्कूलों से विद्यार्थियों को छ़ट्टियां देने की हिदायत दी। यह कार्रवाई इस संबंध में लद्दाख अटानमस हिल डेवेलपमेंट काउंसिल की बैठक में हुए फैसले के बाद की गई। तय किया कि जिले में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए स्कूलों को 15 दिन के लिए बंद कर लिया जाए।

Advertisement
Advertisement

इस समय लद्दाख के लेह जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को लेह जिले में संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए। लद्दाख में इस समय कोरोना संक्रमण के सभी 79 मामले लेह जिले में हैं। वहीं कारगिल जिले में कोरोना संक्रमण का कोई मामला नही है। ऐसे में लेह जिले में पर्यटन के सीजन में कोराेना की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

Advertisement

इससे पहले वीरवार को लेह जिला प्रशासन ने मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया था। पांच न पहनने वालों को पांच सौ रूपये का जुर्माना किया जाएगा। यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत लिया गया था।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिए गए हैं कि जिले में मास्क पहनने को आदेश को सख्ती से प्रभावी बनाया जाए। ऐसे में शुक्रवार से लेह जिले में स्वास्थ्य विभागों की टीमों ने कोरोना की रोकथाम संबंधी हिदायतों को सख्ती से प्रभावी बनाने की दिशा में अपनी कार्यवाही शुरू कर दी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button