छत्तीसगढ़

खुटिया मौहारीपारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Advertisement

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) :आम जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इस मकसद को लेकर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी0 एस0 सिसोदिया के मार्ग दर्शन में
जंप क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत खुटिया के आश्रित  विशेष आरक्षित जनजाति पड़ो बाहुल्य बस्ती  मौहारी पारा में  1 मार्च को स्वास्थ्य विभाग के ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया    जाकर  स्वास्थ्य अमला द्वारा बसाहट तथा आसपास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण  पश्चात उपचार किया गया 
तथा निशुल्क दवा वितरण की गई । शिविर में  गर्भवती 05, शिशुवती 03, स्कूली बच्चे 17, इसके अलावा शिविर में आये  47 अन्य लोगों का विभिन्न प्रकार के बिमारीयो  की जांच  के बाद उपचार की गई।  जिसमें बी पी शुगर सहित उपस्थित सभी लोगों  के हिमोग्लोबिन की परख की गई। जांच में एक महिला शारिरिक रूप से कमजोर तथा  रक्त अल्पता से ग्रसित  पाई गई।
जिसे विशेष  खान पान भोजन लेने  की सलाह डाक्टरों द्वारा  दी गई। वहीं शिविर में  उपस्थित महिला बाल विकास विभाग  के   सेक्टर सुपरवाइजर को ख़ासतौर पर ध्यान रखने निर्देशित किया गया। शिविर में डॉक्टर पी0 एस0 मार्को        (बी एमओ) लखनपुर
डॉ0 श्रीमती साधना लकड़ा
डॉ श्रीमती सी0 नागवंशी
डॉ आर0 के0 शुक्ला
सेक्टर प्रवेक्षक और रफीक खान कमला जायसवाल सहित
अन्य अधिकारी कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button