छत्तीसगढ़

प्रधान आरक्षक और सरपंच प्रतिनिधि की सड़क हादसे में मौत

(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : पचपेड़ी परिक्षेत्र के सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि वं पचपेड़ी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक समेत 4 लोग गरियाबंद जिले के जैतमई-घटारानी घूमने जा रहे थे। उनकी कार रास्ते मे दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमे पीछे बैठे 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वही 2 लोग घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी सरपंच प्रतिनिधि अनूप नायक, ग्राम जैतपुरी सरपंच पुरन केवर्त, ग्राम पंचायत पतईडीह सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल यादव एवं थाना पचपेड़ी में तैनात प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा ये सभी चिल्हाटी सरपंच प्रतिनिधि अनूप नायक की कार में सवार होकर शाम 5 बजे गरियाबंद जिले के जैतमई – घटारानी घूमने जा रहे थे।

रात 10:30 बजे के आसपास छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोगरा के पास कार का अगला टायर फट जाने से उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी,  कार 2 से 3 बार पलटी मारते हुए भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। कार में सवार सभी लोगो को गंभीर चोटे आई वही पचपेड़ी थाना में तैनात प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा और ग्राम पतईडीह सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वही जैतपुरी सरपंच पुरन केवर्त एवं अनूप नायक घायल हो गाये  वही अनूप नायक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

कार को कौन चला रहा था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वही आसपास गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना थाना छुरा पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया वही मृतकों के शव को मरचूरी भेज मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना उपरांत आगे की कार्यवाही में जुट गई. इस घटना की जानकारी लगते ही मस्तूरी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। कार का अगला टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने कार्यवाही में जुट गई है।

घटना के कुछ घंटे पहले ही अपने मोबाइल में लगाया था स्टेटस:- मृतक प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा घटना के कुछ घंटे पहले ही अपने साथ घूमने जाने वाले अपने मित्रो के साथ फोटो शेयर किया था। जिसकी कुछ घंटो बाद दुर्घटना में मौत हो गई.फोटो में साथ दिख रहे अन्य गंभीर रूप से घायल है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button