Uncategorized

इजरायल के सबसे बड़े एयरपोर्ट पर हमास ने दागे रॉकेट, सभी यात्री सुरक्षित

Advertisement

गाजापट्टी में हमास के आतंकवादियों पर इजरायल का ताबड़तोड़ हमला जारी है। अब तक सैकड़ों आतंकी इस हमले में जारे जा चुके हैं। हमास भी पटलवार कर रहा है। खबर आ रही है कि उसने तेल अवीव स्थित इजरायल के सबसे बड़े बेन गुरियन हवाई अड्डे की तरफ रॉकेट दागे हैं। इसके बाद सभी फ्लाइट स्सपेंड कर दिए गे हैं। हालांकि, अधिकारियों ने कहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Advertisement
Advertisement

हमास से युद्ध लड़ रहे इजरायल में बुधवार को लेबनान से अचानक कई संदिग्ध विमान घुस गए। विमान के घुसने के बाद इजरायल में सायरन बजने लगा। इसके बाद उत्तरी इजरायल के लोगों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेने को कह दिया गया।

Advertisement

वहीं दूसरी ओर इजरायल की सेना ने इस घटना से इनकार कर दिया है। सेना के प्रवक्ता डेनियल हागरी ने कहा है कि लेबनान की ओर से इस तरह का कोई भी विमान इजरायल में नहीं घुसा है। गलती कहां हुई है इसकी जांच चल रही है। ये मानवीय त्रुटि है या कोई तकनीकी गड़बड़ी है इसकी जांच होगी।

Advertisement

लेबनान भेजता रहा है ड्रोन
इरान की मदद से लेबनान का हिजबुल्लाह और हमास आतंकी इजरायल में ड्रोन और ग्लाइडर का इस्तेमाल करते रहे हैं। ये खबर तब आई जब हिज्बुल्ला ने बुधवार को इजरायली सेना को निशाना बनाकर एंटी टैंक मिसाइल दागी थी। हिज्बुल्ला ने दावा किया था कि हमले में कई जवान मारे गए हैं और कई घायल हैं। वहीं इजरायली सेना ने हमले की बात स्वीकारी है लेकिन हताहत से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है।

मेतुला में तेज धमाकों की आवाज
इजरायली टीवी चैनल-12 के एक संवाददाता ने टीवी पर बताया कि मेतुला में धमाके की तेज आवाज सुनी गई है। लेबनान से लगे सीमावर्ती इलाके मैय्यन बरूच इलाके में भी संदिग्ध आतंकियों के घुसने को लेकर अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार ओफर, केरेम महारल, दक्षिणी हाईफा में सायरन सुने गए हैं।

हमास ने दावा किया है कि उसने इन इलाकों में रॉकेट दागा है। इजरायल के आसामान में कई ड्रोन देखे जाने की भी खबर है। कहा जा रहा है कि दर्जनों ड्रोन लेबनान की ओर से इजरायल की तरफ छोड़े गए थे।

पश्चिमी बैंक में इजरायली सेना ने 27 फलीस्तीनी मार गिराए
इजरायली सेना ने पश्चिमी बैंक पर बीते पांच दिन में 27 फलीस्तीनियों को मार गिराया है। इजरायली सेना ने बताया कि पश्चिम बैंक में घुसपैठ को लेकर सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट कर दिया है। सुरक्षा के लिहाज से संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है। फलीस्तीन ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि शनिवार से लेकर अबतक पांच बच्चों समेत 27 लोगों को इजरायली सेना ने मारा है। वहीं 130 लोग घायल हैं।

सायरन बचा जो जान बचाने के लिए दौड़े ब्रिटेन के विदेश मंत्री
वहीं, ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली इजरायल दौरे के दौरान रॉकेट हमले में बाल-बाल बच गए। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक वीडियो में देखा जा रहा है कि ओफाकिम में रॉकेट हमले के बाद जैसे ही सायरन बजा विदेशमंत्री और उनके साथ मौजूद अन्य लोग पास के एक भवन में जान बचाकर भागते दिखे। इजरायल के विदेशमंत्रालय ने कहा है कि हमास द्ववारा रॉकेट हमला होने के बाद इस तरह का सायरन बजता है। विदेशमंत्री बुधवार को ही इजरायल के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हम इजरायल के साथ हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button