देश

गुलाम नबी आजाद के भतीजे ने….

(शशि कोन्हेर) : जम्मू – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के भतीजे मुबाशिर आजाद ने रविवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली. मुबाशिर का कहना है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासवादी राजनीति से प्रेरित हैं और जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं. मुबाशिर आजाद, गुलाम नबी आजाद के सबसे छोटे भाई लियाकत अली के बेटे हैं. उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के साथ आरोप लगाया कि उनके चाचा के साथ कांग्रेस नेतृत्व ने बुरा सलूक किया है, जिससे वो बहुत आहत हैं. इसी कारण से वो कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी के साथ जुड़ रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह दावा किया कि बीजेपी में शामिल होने को लेकर उन्होंने अपने चाचा और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद से कोई राय मशविरा नहीं किया था. जम्मू कश्मीर में बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने मुबाशिर का पार्टी में स्वागत किया है। रैना ने कहा कि मुबाशिर आजाद का बीजेपी में शामिल होना एक टर्निंग पॉइंट है। उन्होंने कहा कि डोडा किश्तवाड़ और राम मंजिलों से बड़ी संख्या में युवक बीजेपी के साथ जुड़ रहे हैं। दूसरी पार्टी के बड़े नेताओं के शामिल होने से बीजेपी तेजी से बढ़ रही है। हिंदू मुस्लिम गुर्जर बकरवाल और अन्य समुदाय की राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा का दामन थाम रहे हैं। 2009 में गुलाम नबी आजाद के भाई गुलाम अली ने भी भाजपा ज्वाइन की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button