एमसीबी

महिला पटवारी से परेशान आम जनता, जनपद अध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र, विधायक कमरों ने निलंबन के दिये निर्देश।

राम प्रसाद गुप्ता (मनेंद्रगढ़) : जिले के खोंगापानी में पदस्थ महिला पटवारी द्वारा आए दिन आवेदकों को परेशान करने और पैसे की मांग करने की शिकायत मिलने पर जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह ने कलेक्टर एमसीबी को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि जिले में पटवारियों द्वारा आवेदकों को परेशान किए जाने का मामला ठंडा नहीं पड़ रहा है। आये दिन पटवारी द्वारा आवेदकों को बेवजह परेशान करने और काम करने के एवज में पैसे की मांग की जाती रहती है। ऐसा ही एक मामला एमसीबी जिले के खोंगापानी से भी सामने आ रहा है जिसमें वहां पदस्थ महिला पटवारी कुमुद पांडे द्वारा आवेदकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। इसकी शिकायत आम जनता द्वारा जब जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह से की गई तो उन्होंने तत्काल इस संबंध में कलेक्टर एमसीबी नरेंद्र दुग्गा को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement


डॉ विनय शंकर सिंह ने कलेक्टर को लिखे पत्र में लेख किया है की खोंगापानी में पदस्थ पटवारी कुमुद पाण्डेय के विरुद्ध आये दिन शिकायत प्राप्त हो रही है। इनके द्वारा राजस्व संबंधित मामले एवं जाति, निवास,
आय, राशन कार्ड के अलावा अनेक ऐसे कार्य जिनका संबंध में पटवारी से रहता है। ऐसे सभी कार्यों के लिए पटवारी द्वारा पैसों कि माँग की जाती है एवं पैसा न मिलने पर बार-बार हितग्राहियों को ऑफिस के लिए चक्कर लगवाया जाता है एवं बिना पैसा लिये कार्य करती ही नहीं है। मेरे समक्ष कुछ आदिवासी बच्चों
द्वारा भी शिकायत कि गई है की उनके स्कूल संबंधित कार्य को करने के लिए भी पैसों की माँग कि गई है। पटवारी के इस कृत्य से छत्तीसगढ़ सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ आम जनता को नही मिल पा रहा है और कांग्रेस सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने पटवारी को बुलाकर रेस्ट हाउस में कड़ी फटकार लगाई है। रेस्ट हाउस में ही डिप्टी कलेक्टर को निलंबन की कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा है की अगर निलंबन की कार्यवाही नही की जायेगी तो वे विधानसभा में प्रश्न उठायेंगे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button