देश

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा…..मैं कांग्रेस को केवल नीचे की ओर ही जाते देख रहा हूं..

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वे बीजेपी में जा रहे हैं उन्होंने कहा कि इस पर विचार नहीं किया है। मैं बीजेपी में किसी से नहीं मिला हूं अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। हो सकता है मैं किसी पार्टी में भी शामिल ना हो मुझे अभी कोई जल्दी नहीं है। अश्वनी कुमार ने यह भी कहा कि हो सकता है मैं गलत हूं लेकिन निकट भविष्य में मैं कांग्रेस को केवल नीचे की ओर ही जाते देख रहा हूं। अश्वनी कुमार ने कहा कि जिस तरह की लीडरशिप को पंजाब में पेश किया गया, वह पिछले 40 सालों में सबसे खराब है.  जिस तरह से कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपमानित किया गया, इस्तीफा देने को मजबूर किया गया है, उससे कांग्रेस का कोई अच्छा प्रभाव नहीं पड़ा. मैं इससे दुखी हुआ, मैं इसकी निंदा करता हूं.

40 साल से अधिक समय तक कांग्रेस के साथ रहने के बाद चुनावों के बीच पार्टी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में विस्तार से उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि एक समय आता है जब इससे ज्यादा आप सहन नहीं कर पाते.  मेरी कई दिनों से रातों की नींद हराम रही है. मैंने खुद ही सोचा कि जब मैं इतना असहज महसूस कर रहा हूं तो मैं इससे चिपका क्यों हूं. मुझे लगता है समय आ गया है कि गलत को गलत कहा जाए और कठिन निर्णय लिया जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button