बिलासपुर

करगीरोड-रेल्वे स्टेशन में एक्सप्रेस-पैसेंजर-ट्रेनों के पुनः ठहराव के लिए आंदोलन की चिंगारी-लगी सुलगने नगर-संघर्ष-समिति के बैनर तले आंदोलन की रूपरेखा तैयार….

Advertisement

(डब्बू ठाकुर) : करगीरोड कोटा:-कोविड-कॉल से पहले व कोविड-कॉल के बाद भी जनहित के मुद्दे के रूप में लेते हुए लगातार करगीरोड-रेल्वे स्टेशन में एक्सप्रेस-सुपरफास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए खबरे प्रकाशित करते हुए आवाजें बुलंद करता रहा है कोविड-कॉल में संक्रमण कमजोर होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है.पूर्व में रुकने वाली पैसेंजर-एक्सप्रेस-ट्रेन स्पेशल बनकर सरपट दौड़ रही है..पर करगीरोड-रेल्वे स्टेशन में स्टापेज नही है..लगातार खबरे-प्रकाशन के बाद बेलगहना-कोटा के जागरूक लोगो के द्वारा ट्रेन रोकने आंदोलन की बात पर रेल्वे-विभाग के द्वारा बिलासपुर-कटनी तक चलने वाली मेमू जो कि शहडोल तक चलने लगी है, उसका स्टॉपेज अभी वर्तमान में भी जारी है..नई ट्रेनों के स्टॉपेज तो बहुत दूर की बात है.पूर्व में पैसेंजर-एक्सप्रेस स्टॉपेज ट्रेनों का ठहराव वर्तमान में नही हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

बिलासपुर-सांसद सहित रेल्वे-सलाहकार समिति के वर्तमान सदस्य बिलासपुर-विधायक ने आश्वस्त किया था:—-

Advertisement

इससे पूर्व की प्रकाशित-खबरों में वर्तमान बिलासपुर सांसद अरुण साव रेल्वे-सलाहकार-समिति के सदस्य बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय से भी पूर्व में करगीरोड रेल्वे-स्टेशन में पैसेंजर-एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज से संबंधित-विषयों पर सवाल पूछे थे जिस पर बैठक में इस बारे में बात करने की बात कही गई थी..ट्रेनों के स्टापेज के लिए आश्वस्त किया था वर्तमान में कोई कमजोर होने के बाद भी वस्तुस्थिति जस की तस है.. 25-जुलाई को निरीक्षण हेतु बिलासपुर डीआरएम आलोक सहाय की करगीरोड रेलवे-स्टेशन में आमद हुई जानकारी होने पर कोटा-प्रेस-क्लब के मीडिया-कर्मी नगर के जनप्रतिनिधि-गण सहित डीजल-ऑटो संघ के चालको ने डीआरएम बिलासपुर आलोक सहाय से पूर्व में रुकने वाली पैसेंजर-एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए ज्ञापन सौपा था..जिस पर डीआरएम बिलासपुर ने व 31-जुलाई तक कोविड गाइड लाइन का हवाला देते हुए आगे इस बारे में विचार करने का आश्वासन दिया था..अगस्त का पूरा महीना निकल गया सितंबर चलने लगा..17-सितंबर से बिलासपुर-भोपाल ट्रेन को भी स्पेशल बनाकर चलाने की रेल्वे विभाग तैयारी कर चुका है.उसका भी करगीरोड-स्टेशन में स्टॉपेज नही होगा..इससे पूर्व रीवा-बिलासपुर-रीवा पैसेंजर, बिलासपुर-इन्दौर नर्मदा एक्सप्रेस, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक-सुपरफास्ट, दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, सारनाथ-एक्सप्रेस, उत्कल कलिंग-एक्सप्रेस, बिलासपुर-चिरमिरी स्पेशल बनकर करगीरोड स्टेशन से चिढ़ाते हुए सरपट निकल रही है।

Advertisement

पूर्व में स्टॉपेज एक्सप्रेस-सुपरफास्ट ट्रेनों को रोकने के लिए आंदोलन की चिंगारी-सुलगने लगी है..कोटा-नगर सहित आसपास के लोगो मे:—

करगीरोड-रेलवे स्टेशन में पूर्व में रुकने वाली ट्रेनों के स्टॉपेज के रेलवे बोर्ड व उनके प्रशासनिक-अधिकारियों सहित नेताओं के आश्वासन पर आश्वासन दिए जाने के बाद ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने पर कोटा नगर सहित आसपास के लोगों में अब आंदोलन करने की चिंगारी सुलगने लगी है..सूत्रों के हवाले से आने-वाले दिनों में कोटा-नगर-संघर्ष-समिति के बैनर तले करगीरोड-रेलवे स्टेशन में पूर्व में रुकने वाली एक्सप्रेस-सुपरफास्ट पैसेंजर-ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए जिला-प्रशासन के अधिकारियों के माध्यम से डीआरएम बिलासपुर के नाम ज्ञापन सौपने की तैयारी के साथ करगीरोड रेल्वे स्टेशन के बाहर शांतिपूर्ण-कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए एकदिवसीय-धरना-प्रदर्शन सहित सहित रेल-रोको आंदोलन की रूपरेखा तैयार होने की पूर्ण संभावना है.. इस पूरे आंदोलन की रूपरेखा में कोटा दैनिक-यात्री संघ, कोटाअधिवक्ता-संघ, कोटा प्रेस क्लब के समस्त मीडिया-कर्मी, स्टूडेंट-विंग, राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि-गण, व्यापारी-संघ, सामाजिक-कार्यकर्ताओं की उपस्थित होने की प्रबल-संभावना है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button