छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा कबीर चबूतरा में  23 एवम 24 जुलाई को फूड फेस्टिवल, जश्न ए जायका का आयोजन

गौरेला पेंड्रा मरवाही :  (उज्जवल कुमार तिवारी) : छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा मानसूनी मौसम में ईको हिल रिसॉर्ट कबीर चबूतरा सहित प्रदेश के चार पर्यटन स्थलों पर फूड फेस्टिवल “जश्न ए जायका” का आयोजन करने जा रहा है। इस फूड फेस्टिवल का आयोजन बस्तर के चित्रकोट, कवर्धा के सरोधादादर,  गौरेला पेंड्रा मरवाही के कबीर चबूतरा और सरगुजा के मैनपाट में  शुरू हो गया है। 17 जुलाई से शुरू हुआ यह फेस्टिवल से 7 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार-रविवार को होगा।

Advertisement

कबीर चबूतरा में फूड फेस्टिवल 23 एवम 24 जुलाई को होगा। इस फूड फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों के पर्यटकों को मानसून के मौसम में छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के नैसर्गिक सौंदर्य के दर्शन कराने के साथ ही राज्य की कला, संस्कृति, जीवन शैली और खान-पान से भी परिचित कराना है।

Advertisement
Advertisement


पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि मानसून में  प्राकृतिक सुंदरता के चरम को प्राप्त करने के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – चित्रकोट (बस्तर), कबीर चबूतरा (गौरेला पेंड्रा मरवाही), सरोधा दादर (कवर्धा) और मैनपाट (सरगुजा) में विविध व्यंजनों के साथ होंगे। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल इस फूड फेस्टिवल की तैयारियों में लगा हुआ है।

Advertisement


छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव की परिकल्पना को साकार रूप प्रदान करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है, ताकि प्रदेश के पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।

Advertisement

छत्तीसगढ़ प्रकृति का गढ़ है और यहां 44 प्रतिशत वन क्षेत्र हैं। यहां के ज्यादतर पर्यटन स्थल वनों से घिरे हुए हैं। इस मानसून में प्राथमिक तौर पर राजधानी रायपुर  सहित पांच पर्यटन स्थलों का चयन कर फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। फूड फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ दूसरे राज्यों और विदेशी  व्यंजन भी तैयार किए जाएंगे, इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन की संस्था इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के फाइनल ईयर के स्टूडेंटस को ट्रेनी के रूप में भेजा जाएगा।

आईएचएम रायपुर के वरिष्ठ प्रशिक्षक और देश के प्रतिष्ठित होटल समूह से अनुभव प्राप्त फैकल्टी, अलग-अलग रिसोर्ट में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने मौजूद रहेंगे, ताकि आईएचएम के विद्यार्थी प्रोफेशनल और प्रेक्टिकल अनुभव प्राप्त कर निकट भविष्य में किसी बड़े होटल ग्रुप में सेवा प्रदान करने के लिए संपूर्ण रूप से तैयार हो सकें। इस तरह के आयोजन से पर्यटक भी मानसून फूड फेस्टिवल में स्थानीय व्यंजनो का स्वाद ले सकेंगे और मानसून का पूर्ण रूप से आनंद उठा सकेंगे।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों की जानकारी के जिला प्रशासन द्वारा टूरिस्ट सर्किट का निर्माण किया गया है। यहां जिले के खादी ग्रामोद्योग, महिला स्वयं सहायता समूह, लघु वनोपज संघ, वन औषधि बोर्ड, हस्तशिल्प, आदिम जाति कल्याण विभाग,  बिहान, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित समाग्रियो का प्रदर्शनी सह विक्रय कर सभी पर्यटन उत्पादों को एक प्लेटफॉम देने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button