छत्तीसगढ़

रणजी टीम के कप्तान पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने पर एफआईआर दुर्भाग्यपूर्ण घटना: प्रवीण जैन

(शशि कोन्हेर ) : रायपुर :  छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के कप्तान आईपीएल खिलाड़ी हरप्रीत सिंह भाटिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला विधानसभा थाना में दर्ज हुआ है उनपर आरोप है कि उन्होंने लेखाकार पद के लिए बुंदेलखंड विश्विद्यालय की फर्जी मार्कशीट बनवाकर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने इसे बहुत गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बतलाया है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मामला नही है।

Advertisement

जब क्रिकेट संघ के खिलाड़ियों पर फर्जी दस्तावेज बनाकर कूटरचना के आरोप लगे हों, इसके पूर्व भी कई मामले सामने आते रहे हैं जब खिलाड़ी खेलने के लिए, पढ़ाई के लिए, नौकरी के लिए, निवास स्थान के लिए अपने दस्तावेजों से छेड़खानी करते हैं। कई बार खिलाड़ी जाने अंजाने में प्रतिबंधित दवाओं का भी इस्तेमाल करते हैं, पता नही खिलाड़ियों को ऐसा करने की सलाह कौन देता है? जब ये खिलाड़ी पकड़े जाते हैं तो पूरा करियर चौपट हो जाता है।

Advertisement
Advertisement

प्रवीण जैन ने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश के खिलाड़ी हमारे प्रदेश की धरोहर हैं, उनसे प्रदेश का गौरव जुड़ा हुआ होता है, इस तरह के फर्जी दस्तावेज तैयार कर वे ना केवल अपना नुकसान करते हैं बल्कि वे अपने माता पिता, पूरे प्रदेश और देश की उम्मीदें भी धूमिल करते हैं। इन सभी चीजों से खिलाड़ियों को बचना चाहिए और साफ सुथरे चरित्र के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button