बिलासपुर

तारबाहर थाने में दो गुटों के बीच जमकर विवाद, हॉकी-डंडे से लैस युवको का लगा जमावड़ा….

(प्रदीप भोई) : बिलासपुर – आकाश यादव और तालापारा का रहने वाला इजहार के बीच पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हो गया दोनों पक्ष एक-एक कर थाने पहुंच गए हैं दोनों पक्ष के लोग थाने के बाहर भी लगा लिए उसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए जिसके बाद भारी संख्या में दोनो गुटों के युवक तारबाहर थाना पहुंच गए, लाठी डंडों से लैस होकर युवकों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया। थाने में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल को बुलाया गया है वही सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया सिविल लाइन एसपी सहित सभी थाने के पुलिस बल पहुंच गए। फिर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए, लाउडस्पीकर के जरिये भीड़ भीड़ को हटाया गया।

Advertisement


मिली जानकारी के अनुसार तैयबा चौक में निवासी इजहार व वसीम वसीम खान रात 8 बजे के करीब तारबाहर थाना पहुंचे और उसने पुलिस को शिकायत दी, कि उसके भतीजे इजहार खान का विवाद दूसरे गुट के आकाश यादव से हुआ है। जिसके बाद से वह गायब है, उसका मोबाइल भी बंद है। वसीम ने आकाश यादव और उसके साथियों पर इजहार खान के अपहरण का आरोप लगाया। इधर आकाश यादव भी अपने दोस्तों के साथ थाने के बाहर पहुंच गया, उसने सीएमडी चौक के पास इजहार खान, अमन बोलर व उसके साथियों से मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। इसी बीच दोनों पक्षों के सैकड़ो युवक हॉकी डंडे से लैस होकर तारबहार थाना पहुंच गए, जहां दोनो पक्षों में विवाद और जमकर गाली-गलौच होना लगा। पुलिस के द्वारा कुछ युवकों को थाने में बैठाया गया है जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है इससे पहले भी शहर में कई गुटों के बीच विवाद हुआ है बिलासपुर शहर भी बड़े शहरों की तरह अपना ग्रुप बनाकर चल रहा है जिसके कारण आए दिन विवाद की स्थिति पैदा होती हैं अगर यही रहा तो आने वाले समय में विवाद की स्थिति दो गुटों के बीच में आम हो जाएगी।

Advertisement
Advertisement
बाईट – उमेश कश्यप (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, बिलासपुर)

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button