छत्तीसगढ़

फैजुल होदा शाह क़ी SSP ने  थपथपाई पीठ, थाना और रिकॉर्ड रूम को अपग्रेड देख गदगद हुई एसएसपी पारुल माथुर

(आशीष मौर्य) : एसएसपी पारूल माथुर ने  शुक्रवार को सरकंडा थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया. पहले और अब में थाने के बदले स्वरूप को देखकर एसएससी पारुल माथुर थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह की पीठ थपथपाई, दरअसल टीआई ने जॉइनिंग करने के बाद ही यहां की सूरत ही बदल डाली. थाने की पेंडेंसी को कम करने  के साथ ही उन्होंने थाने को व्यवस्थित करने दिन रात एक कऱ दिया.थाने के अव्यवस्थित प्रांगण को सबसे पहले उन्होंने व्यवस्थित किया.

थाना भवन की दीवारों से उड़ चुके रंग को फिर से भरा और  रिकॉर्ड को अपग्रेड किया. चमचमाते थाने को देख एसएससी पारुल माथुर,थाना प्रभारी फैजुल होदा के कार्य से खुश नजर आयी.एसएसपी ने थाने की साफ सफाई- रिकार्ड रूम देख संतुष्टि जाहिर की तो वही सीसीटीएनएस में डाटा एन्ट्री जल्द कंप्लीट करने का निर्देश दिया।

एसएसपी ने थाना परिसर में गार्डन का जायजा लेकर वृक्षारोपण किया गया। उनके द्वारा थाने में अच्छा कार्य करने वाले 12 अधिकारी-कर्मचारी को प्रोत्साहित करने प्रशस्ति पत्र भी दिया।

टीआई क़ी मेहनत रंग लायी :- निरीक्षक फैजुल होदा शाह अपने काम से जाने जाते हैं. वे जिस भी थाना के प्रभारी रहे उन्होंने वहा ग्राउंड पर उतर कर काम किया. नतीजा यह रहा कि उस थाने की पेंडेंसी नहीं के बराबर रही है.ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपियों के गिरेबा तक पहुंचकर सलाखों के पीछे भेजना हो,या फिर सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करनी हो तत्काल एक्शन मोड पर कार्रवाई हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button