देश

मानवता की मिसाल: पंजाब में महिला टीचर ने गुरुद्वारे को दान की डेढ़ करोड़ की कोठी, अस्पताल खाेलने के साथ मिलेगा सस्ता इलाज


(शशि कोन्हेर) : लुधियाना – शहर के भाई रंधीर सिंह नगर निवासी वालिया परिवार ने अपनी 200 गज की कोठी गुरुद्वारा साहिब को दान दी है, ताकि वहां पर अस्पताल बनाकर लोगों को बेहतर एवं सस्ता इलाज मिल सके। अध्यापिका वरिंदर कौर वालिया ने कोठी के दस्तावेज बीआरएस नगर के ई-ब्लाक स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक कमेटी को सौंपे।

Advertisement

कोठी में सबसे अत्याआधुनिक मेडिकल लैब खोलने की तैयारी

Advertisement
Advertisement

इस अवसर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुलबहार सिंह ने कहा कि वालिया परिवार के इस नेक कार्य की सराहना करते हैं और इस कोठी में सबसे पहले एक अत्याआधुनिक मेडिकल लैब खोली जाएगी। इसमें मरीजों के विभिन्न तरह के टेस्ट 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा यहां एक अस्पताल बनाया जाएगा, ताकि लोगों को सस्ता एवं उम्दा इलाज मिल सके। इसके साथ ही ट्रेंनिंग सेंटर भी खोलने की योजना है ताकि यहां से ट्रेनिंग लेकर युवा स्वरोजगार को अपना सकें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी फैसले गुरुद्वारा सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी मिलकर लेगी।

Advertisement

पठानकोट के स्कूल में अध्यापिका है वरिंदर कौर

Advertisement

उधर वरिंदर कौर वालिया ने कहा कि काफी अर्से से दिल में यह तमन्ना थी कि इस संपत्ति को किसी नेक कार्य के लिए उपयोग में लाया जाए। खास कर लोगों को बेहतर सेहत सेवाएं उपलब्ध हो सकें। तभी यह मन बनाया कि यह संपत्ति गुरुद्वारा साहिब को भेंट की जाए।

वालिया ने कहा कि उनको खुशी है कि यह संपत्ति लोक कल्याण में काम आएगी। वरिंदर कौर वालिया पेशे से अध्यापक हैं और पठानकोट के स्कूल में अध्यापिका हैं। उनके कोई औलाद नहीं है, ऐसे में रिश्तेदारों की कोठी पर नजर थी, लेकिन वरिंदर कौर का मन यह था कि इसे जरूरतमंद लोगों को सेवाएं देने का केंद्र बनाया जाए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button