छत्तीसगढ़

एकता पेनल महमंद ने मनाया,हरेली मिलन समारोह…विधानसभा अध्यक्ष महंत को लड्डुओं से तौला गया

Advertisement

(शशि कोन्हेर).: बिलासपुर।एकता पैनल महमंद के संयोजक ,ब्लाक अध्यक्ष नागेन्द्र राय द्वारा 17 जुलाई को महमंद में ” हरेली मिलन समारोह ” का आयोजन किया गया ,समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ,कार्यक्रम की अध्यक्षता गौ सेवाता आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास  ने किया ।

Advertisement
Advertisement

  विशिष्ट अथिति के रूप मंचासीन थे कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, शहर विधायक शैलेष पांडेय, ज़िला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, गुलजार सिंह,थे ।

Advertisement


कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत और छत्तीसगढ़ महतारी व माँ सरस्वती के छायाचित्रों पर माल्यार्पण से हुई। नागेन्द्र राय द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत को हरेली पकवान खुरमी ठेठरी और करि लड्डूओं से तौला गया ।

Advertisement


समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ चरण दास महंत ने कहा कि भारत की संस्कृति ऋषि संस्कृति और कृषि संस्कृति है ,जिसके मूल में प्रकृति से जुड़ने की कला है ,छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है ,जहां की संस्कृति और तीज त्यौहार कृषि से जुड़ा हुआ है ,हरेली तिहार भी कृषि कार्य के पूर्ण होने के बाद कृषक अपने कृषि यंत्र,  बैल आदि की पूजा करता है ।


हरेली पर्व का सामाजिक और धर्मिक महत्व है ,जहां किसान खुशहाल समाज ,उन्नत समाज के लिए  हरेली तिहार मनाता है वही अनिष्ट  से बचने के लिए घरो के दरवाजे पर कील लगाई जाती है। छत्तीसगढ़ सरकार ने लुप्तप्राय ग्रामीण खेलकूद को बढ़ावा दे रही है। और हरेली तिहार के दिन से छत्तीसगढ़ ओलम्पिक खेल का अयोजन विभिन्न  स्तर पर कर रही।


है। जिसमे सभी आयु ग्रुप के प्रतियोगियों के लिए खेल का आयोजन किया जाता है ,डॉ महंत ने कहा कि हमने पिछले चुनाव में 36 वादे किए थे।  लेकिन सरकार उससे कहीं अधिक, 51 योजनाओ का क्रियान्वयन कर रही है। जो भविष्य में 101 होगा ।


डॉ महंत ने कहा गढ़बो छत्तीसगढ़ एक थीम है ,उसको लेकर सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विशेष ध्यान दे रही है ,नरवा गरुवा घूरवा और बाड़ी, गौधन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है ।
  कार्यक्रम को राजेश्री महंत रामसुंदर दास , सुरेन्द्र शर्मा, अर्जुन तिवारी, विजय केशरवानी, विजय पांडेय,प्रमोद नायक,ने भी सम्बोधित किया ।


  स्वागत भाषण संयोजक ,नागेन्द्र राय ने किया ,मंच संचालन प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने और आभार सभापति अंकित गौरह ने किया नागेन्द्र राय ने सभी अतिथियों को खुमरी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट का स्वागत किया ।


हरेली तिहार के अवसर पर गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 151 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान अंकित साहू ,द्वितीय स्थान सुमित साहू और तीसरे स्थान पर आंसू साहू रहे ,जिनको क्रमश 2100,1100 और 700 राशि का नगद इनाम अतिथियों के हाथों दिया गया। शेष 148 प्रतियोगियों को प्रोत्साहन राशि रूप में 50-50 रुपये दिए गए ।


साथ ही  12वी ,10वी के प्रतिभावन विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के पूर्व पद्मश्री भारती बन्धुओ ने भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
कार्यक्रम में  पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,शंकर यादव,आशीष सिंह, चांपा जांजगीर अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, रवि पांडेय, कमलेश सिंह ऋषि पांडेय,राहुल सोनवानी,ताकेश्वर पाटले, अंकित गौरह,महेंद्र गंगोती,त्रिलोक श्रीवास, मनोहर कुरर्रे,वीरेंद्र शर्मा, पुरनेंद्र तिवारी, कौशल पांडेय, पिंकी बतरा, जयंत मनहर ,सीमा घृटेश,किरण यादव,कृष्णा राय, उदयाचल रॉय, नारद रजक,अनिल निषाद,शेष राज हरबंस,अशोक राजवाल,कमल डहरिया,जी एल जौहर,जयंत मनहर,आदित्य दीक्षित, गीतांजलि कौशिक, लक्षमी साहू,नरेंद्र सिंह,विवेक कुमा
र ,संतोष दुबे,श्याम कश्यप,अनिल चन्द्र,कमल गुप्ता,देवतोष शर्मा,उमाशंकर शर्मा,गनेशी निषाद,ललिता सय, सलिनी शर्मा, अनिता लवहतरे,प्रतिमा सहारे,बिंदु जायसी,रमा शुक्ला,आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शमिल हुए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button