लोकस्वर की खबर का असर : वसूलीबाज आरक्षक लाइन अटैच….
![](/wp-content/uploads/2023/01/image_editor_output_image-18528490-1672649096427.jpg)
(आशीष मौर्य के साथ सुशांत सिंह ठाकुर) : बिलासपुर – चकरभाठा थाना में पदस्थ आरक्षक चंद्रकांत निर्मलकर द्वारा पीड़ित घायल वाहन चालक से खाते में 50 हजार लेने के खबर का प्रकाशन लोकस्वर में किया गया था, जिससे कुछ ही समय बाद अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए, दोषी आरक्षक को लाइन अटैच किया गया।
![](/wp-content/uploads/2023/01/image_editor_output_image-974507076-1672649145258-847x1024.jpg)
पढ़िए क्या था पूरा मामला….👇
31 दिसंबर की रात लोग नए वर्ष के आगमन की तैयारी कर रहे थे. चकरभाटा थाना क्षेत्र के एक होटल में पार्टी कर घर वापस जा रहा युवक कार हादसे का शिकार हो गया. सामने से आ रही इकोस्पोर्ट CG 14 MM 1466 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सही दिशा से आ रही कार क्रमांक CG10 BD 8055 को सामने से ठोकर मार दिया. कार में बैठे पाली निवासी राजेश देबनाथ को इसमें गंभीर चोट आई. घटना की सूचना पर चकरभाटा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी पहुंची. पेट्रोलिंग टीम का एक आरक्षक चंद्रकांत निर्मलकर घायल युवक का इलाज कराना छोड़ उसे डराने धमकाने लगा.और 50 हजार रूपए क़ी मांग क़ी. करीब 4 घंटे तक आरक्षक ने घायल को खूब डराया धमकाया. इससे डरकर घायल राजेश देवनाथ ने आरक्षक चंद्रकांत निर्मलकर के द्वारा बताए गए अकाउंट पर 50 हजार रुपए अपने खाते से ट्रांसफर कर दिया. इतने पैसे से भी आरक्षक का पेट नहीं भरा और ₹30 हजार की और मांग करने लगा. घायल कार चालक का दोनों पैर फैक्चर है जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है.