छत्तीसगढ़

कोलकाता मैं अर्पिता के घर से  ईडी को मिला सोना ही सोना…

(शशि कोन्हेर) : शिक्षा घोटाले में बुरी तरह फंस चुकीं अर्पिता मुखर्जी के खिलाफ ईडी जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. पिछले महीने 27 जुलाई को भी ईडी ने कोलकाता में अर्पिता की एक और प्रॉपर्टी पर रेड मारी थी. उस रेड में 27 करोड़ से ज्यादा कैश और 6580 ग्राम सोना जब्त किया गया. ईडी ने जांच के दौरान करीब 4.31 करोड़ का सोना अपने कब्जे में लिया.

अर्पिता के घर सोना ही सोना!

जानकारी मिली है कि ईडी ने 27 जुलाई अर्पिता मुखर्जी की Belghoria वाली प्रॉपर्टी पर रेड मारी थी. उस रेड में अर्पिता के दो फ्लैट सील किए गए, इसके अलावा भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ।

पिछली तमाम रेड की तुलना में इस बार ईडी को अर्पिता के घर से बड़ी मात्रा में सोना भी बरामद हुआ. खबर है कि जांच एजेंसी ने 6580 ग्राम 24 कैरेट वाला सोना अपने कब्जे में लिया, वहीं 22 कैरेट का 1572 सोना भी ईडी ने जब्त किया. इसके अलावा रेड के दौरान एजेंसी को 7 24 कैरेट सोने वाले कड़े मिले, 22 कैरेट सोने के दो ब्रेसलेट भी जब्त किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button