छत्तीसगढ़

दुर्ग पुलिस को मिली जबरदस्त सफलता…पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के घर शादी में आए रिश्तेदार के यहां हुई चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, तीन किलो सोना और 15 किलो चांदी सहित चोरी गया एक करोड़ का माल बरामद

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के घर में हुई शादी के लिए दुर्ग से आए उनके रिश्तेदार पंकज राठी के घर में हुई सोना चांदी समेत करोड़ों रुपयों की चोरी के मास्टरमाइंड का पता लगाने में दुर्ग पुलिस को जबरदस्त सफलता मिली है। पुलिस ने इस मास्टरमाइंड को हिरासत में लेकर पूछताछ की है और चोरी गया पूरा सामान अर्थात तीन किलो सोना, 15 किलो चांदी और छह लाख रुपए नगद सहित कूल 1 करोड़ रुपए का माल असबाब बरामद कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

चोरों के शिकार हुए श्री पंकज राठी रोड रोड कांट्रैक्टर है और वे पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के घर रायपुर में 6 फरवरी को संपन्न हुई शादी के सिलसिले में रायपुर गए हुए थे। शादी के लिए परिवार 5 फरवरी को दुर्ग से रायपुर के लिए निकला था। उन्हें दुर्ग से मंगलवार को काल आया की उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जब वे घर पहुंचे तो घर की सभी अलमारियां टूटी हुई थीं और सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने घर में रखा तीन किलो सोना 15 किलो चांदी और छह लाख रुपए नगद , इस तरह कुल एक करोड़ रुपए का सामान पार कर दिया था।

Advertisement

आज सोमवार को सुबह-सुबह कुछ देर पहले ही दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस चोरी के मास्टरमाइंड संदेही को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। दुर्ग के पदमपुर में हुई चोरी में चोर के द्वारा पार किया गया 3 किलो सोना और 15 किलो सिल्वर तथा चांदी तथा 6 लाख रुपए कैश बरामद कर लिया है।

Advertisement

चोरी के इस मास्टरमाइंड से पूछताछ में 40 से ज्यादा चोरियों की वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है पूर्णविराम जिसमें से दुर्ग में ही हुई चार पांच बड़ी चोरियों में आरोपी ने अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। कुछ दिनों में दूसरी चोरी के केस में भी सामान की बरामदगी संभव है।

इस मामले में रिकॉर्ड टाइम में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी संजय ध्रुव सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर और एसीसी प्रभारी संतोष मिश्रा तथा पदमनाभपुर प्रभारी राजीव की टीम ने पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सतत प्रयास कर 3 दिनों में 5000 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक चोरों का पीछा किया। चोरों का मास्टरमाइंड 12 साल तक नागपुर जेल में रह चुका है। मामले की विस्तृत जानकारी मिलते ही आपको दी जाएगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button