देश

नोएडा के IT और ITES दफ्तर में काम करते हुए कर सकेंगे ड्रिंक, अब कंपनियों में खुलेंगे बार और रेस्टोरेंट

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : अगर आप नोएडा की किसी मल्टीनेशनल IT और ITES कंपनी में काम करते हैं और पीने के शौकीन हैं तो खुश हो जाइए, क्योंकि अब नोएडा के IT और ITES कंपनी में रेस्टोरेंट और बार खुल सकते हैं. नोएडा प्राधिकरण ने अपने पिछली बोर्ड बैठक में इस मामले को लेकर मंजूरी दे दी है.

Advertisement
Advertisement

नोएडा के IT और ITES कंपनी में बार और रेस्टोरेंट खोले जा सकते हैं. नोएडा प्राधिकरण ने अपनी पिछली बोर्ड बैठक में इस तरह आवंटित हुए प्लाट में बार-रेस्टोरेंट खोलने के संबंध में एनओसी के प्रावधान को मंजूरी दी है. लंबे समय से इस कैटेगरी की कंपनियां कैंपस में बार खोलने की मांग नोएडा प्राधिकरण से कर रही थीं.

Advertisement

कई IT और ITES कंपनियों को प्राधिकरण के द्वारा जब आवंटित किया जा रहा था, तब से कंपनियां बार और रेस्टोरेंट की मांग कर रही थीं. ये कंपनियां 24 घंटे काम करती हैं, क्योंकि कई अन्य देशों में भी कंपनियों के दफ्तर हैं. ऐसे में वहां की तरह नोएडा में भी बार खोलने की मांग की जा रही थी.

Advertisement

बार और रेस्टोरेंट खोलने के लिए कंपनियों को आवेदन करना पड़ेगा. इसके बाद जिला प्रशासन उनको लाइसेंस जारी करेगा और नोएडा प्राधिकरण एनओसी देगी. बार लाइसेंस लेने के लिए इस कैटेगरी की कंपनियों को एक्साइज विभाग में आवेदन करना होगा.

लाइसेंस देने के लिए डीएम की देखरेख में काम करने वाली डिस्ट्रिक्ट बार कमेटी फैसला लेगी. इसके साथ ही नोएडा प्राधिकरण, नोएडा पुलिस और और एक्साइज विभाग तीनों से एनओसी मिलने के बाद कंपनी को लाइसेंस मिल जाएगा, जिसके बाद कंपनी बार और रेस्टोरेंट खोल सकती है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button