छत्तीसगढ़

3 अलग-अलग कैंसर से पीड़ित महिला को सिम्स के डॉक्टरों ने दिया नया जीवन….

(भूपेंद्र सिंह राठौर) :  छत्तीसगढ़ आयुविर्ज्ञान संस्थान सिम्स के कैंसर विभाग के डॉक्टरों ने कैंसर पीड़ित महिला का सफल इलाज किया है।

महिला तीन साल से तीन अलग-अलग कैंसर से पीड़ित थी, जिसका उपचार करके डॉक्टर्स ने उसे नया जीवन दिया है। अब महिला बिलकुल स्वस्थ है।


बता दें कि, यहां दुर्लभ तरह के कैंसर का इलाज किया जा चुका है। रेडियोथेरैपी विभाग के एचओडी डॉ. चंद्रहास ध्रुव ने बताया कि, सिम्स में हमेशा से दुर्लभ कैंसर से पीड़ित मरीज आते हैं। इस बार 28 वर्षीय महिला का केस सामने आया।

यह बेहद गंभीर मामला है क्योंकि, महिला ठीक होने के बाद दूसरे तरह के कैंसर का शिकार हो रही थी। यह मामला काफी रेयर है। पीड़ित महिला तीन साल पहले गले में गांठ की समस्या लेकर सिम्स आई थी।

जांच में पता चला कि महिला को थायराइड कैंसर हो गया है। इसके बाद महिला का दवाइयों से इलाज किया गया, जिससे वह ठीक हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button