राजनांदगांव

अवैध रूप से शराब बिक्री करने पर घुटकुरी ढाबा का संचालक गिरफ्तार, थाना गातापार पुलिस की बडी कार्यवाही, 113 पौवा देशी प्लेन मदिरा जब्त

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओ.पी. पाल एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के मार्गदर्षन पर थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के द्वारा जिले में चलाये जा रहे निजात अभियान मुहिम में दिनांक 18 मार्च को अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी नरेन्द्र कुमार वर्मा से 113 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब एवं घटना में प्रयुक्त कार मारूती सुजकी अल्टो 800 क्रमांक सीजी 08 एसी 4507 को जप्त करने में सफलता मिली। मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम साल्हेवारा घुटकुरी ढाबा के संचालक नरेन्द्र कुमार वर्मा अपने ढाबा के सामने अपने मारूती सुजकी अल्टो 800 कार में अवैध देशी शराब रखा हुआ है और बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ़ रहा है सूचना मिलते ही उक्त बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल टीम बनाकर गातापार थाना स्टाफ अधिग्रहित वाहन से ग्राम साल्हेवारा घुटकुरी ढाबा बजरंग बली मंदिर के पास घेराबंदी कर रेडकार्यवाही किए नरेन्द्र वर्मा नामक व्यक्ति के कब्जे से 113 पौवा देशी प्लेन मदिरा कुल जुमला शराब 20.340 बल्क लीटर शराब कीमती 9040 रू. एवं घटना में प्रयुक्त कार मारूती सुजकी अल्टो 800 क्रमांक सीजी 08 एसी 4507 किमति 2.00,000 को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना गातापार में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी नरेन्द्र कुमार वर्मा को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं मामला अजामनतीय होने से माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष पेश किया गया एवं आरोपी को ज्युडिश्यिल रिमांड पर उप जेल सलौनी खैरागढ भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button