देश

शादियों में गाना पसंद नहीं था “के के” को …फिर भले ही 1 करोड़ रुपए का आफर क्यों ना हो..?

(शशि कोन्हेर) : म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर से सन्नाटा पसर गया है. कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाले शानदार सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ (KK) का अचानक 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. इतने दिग्गज सिंगर का यूं चले जाना म्यूजिक जगत के लिए एक ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई ही नहीं की जा सकती है.

Advertisement

केके को संगीत से बेशुमार प्यार था. वे अपने हर गाने को इतने दिल से गाते थे कि उनकी आवाज और गाने सुनने वाले की रुह को छू जाते थे. केके बॉलीवुड के शानदार सिंगर्स में शुमार किए जाते थे. उन्हें फिल्मों के साथ-साथ अलग-अलग कॉन्सर्ट्स और इवेंट्स में भी गाने के ऑफर्स मिलते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केके बाकी सिंगर्स की तरह शादियों में गाना पसंद नहीं करते थे.

Advertisement
Advertisement

केके से एक बार उनके एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या उन्होंने एक सिंगर के तौर पर किसी ऑफर को ठुकराया है? इसपर उन्होंने कहा था- हां, मैं वेडिंग फंक्शन्स में गाने से इनकार कर देता हूं, फिर चाहे मुझे उसके लिए 1 करोड़ रुपये ही क्यों ना मिले.

Advertisement

कई सिंगर्स ऐसे भी हैं, जो गायकी के साथ एक्टिंग में भी अपना लक आजमाते हैं. केके से भी जब एक्टिंग में ट्राई करने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था- ओह…प्लीज. इसे ऐसे ही रहने दें. मैं पी-नट्स के लिए एक्ट नहीं कर सकता हूं. कुछ साल पहले मुझे फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन मैंने इनकार कर दिया था.

Advertisement

कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके की बातों से साफ जाहिर है कि उनका पहला और आखिरी प्यार सिर्फ संगीत ही था. म्यूजिक के लिए उनका प्यार उनके गानों और आवाज में साफ झलकता है. केके का डेब्यू गाना फिल्म ‘माचिस’ में ‘छोड़ आए हम’ था. लेकिन फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प’ से केके को ऐसी शोहरत मिली. वो भी ऐसी कि फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनका ये गाना आज भी लोगों की आंखें नम कर देता है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button