देश

प्रदर्शन-झड़प और पथराव… पुलवामा शहीद की पत्नियों की क्या है मांग? सचिन पायलट ने भी गहलोत सरकार को घेरा

(शशि कोंनहेर) : जयपुर में पुलवामा के शहीदों की पत्नियों के प्रदर्शन पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी इस मामले को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर गई है. पिछले कई दिनों से सड़कों पर प्रदर्शन हो रहा है.

पुलवामा की वीरांगनाओं के साथ पुलिस ने जो सलूक किया और उनकी आवाज मुखर करने वाले बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ जो बर्ताव हुआ, उसे लेकर भाजपा ने आंदोलन शुरू किया है.

जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में वीरांगनाओं और किरोड़ीलाल मीणा के साथ बदसलूकी को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी मुख्यालय से सहकार भवन की ओर निकले सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों ओर से जबरदस्त झड़प हुई.

इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी पर हल्का पथराव भी किया, जिसमें पुलिस की गाड़ी के कांच टूट गए. वहीं एक पुलिसकर्मी का डंडा खींचकर कुछ कार्यकर्ताओं ने उस पर हमला कर दिया, लेकिन पदाधिकारियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button