बिलासपुर

निगम : सिटी बस चलाने 2 कम्पनियों ने किया आवेदन…..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – सिटी बस डिपो में करीब ढाई साल से खड़ी 50 सिटी बस को फिर से सड़कों पर दौड़ाने कागजी कार्रवाई चल रही है. नगर निगम मे रायपुर की दो कंपनियों ने टेंडर भरा है जिसके दस्तावेजों का परीक्षण हो रहा है.

कोरोना संक्रमण काल से खड़ी सिटी बसों को फिर से चलाने कवायद की जा रही है. करीब ढाई साल से एक ही जगह पर खड़ी 50 सिटी बसों को सड़कों पर दौड़ाने निगम ने टेंडर जारी किया था. नगर निगम प्रशासन को रायपुर की दो कंपनी सन मेघा विक्टर और केडीबल ओपिनियन प्राइवेट लिमिटेड का आवेदन प्राप्त हुआ है. नगर निगम के आयुक्त कुणाल दुदावत ने दोनों कम्पनियों के दस्तावेजों के परीक्षण की जिम्मेदारी कार्यपालन अभियंता अनुपम तिवारी को दिया है.

कोनी डिपो में खड़ी सिटी बसों को दौड़ाने करीब एक करोड़ 20 लाख  रुपए का खर्च आएगा. संबंधित कंपनी जिन्होंने निगम में टेंडर भरा है उनकी योग्यता उनका सालाना टर्नओवर और संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण बारीकी से किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि खटारा हो चुकी सिटी बसों को सुधार कर फिर से यात्री सुविधा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button