अम्बिकापुर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) – एकीकृत महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों से कार्यकर्ताओ के नदारत रहने की शिकायत लम्बे अरसे से होती रही है। लेकिन बंद आंगनबाड़ी केंद्रों के शिकायत के बावजूद लचर व्यवस्था मे कोई सुधार नहीं हो सका है। इसी फेहरिस्त आ0 बा0 केन्द्र बंद एवं कार्यकर्ता के नदारत रहने की शिकायत पर पर्यवेक्षक सेक्टर खुटिया ने ग्राम मुटकी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 का औचक निरीक्षण 22 दिसम्बर 2022 को किया जहां आ0बा0 केन्द्र बंद एवं कार्यकर्ता रम्भा राजवाड़े अनुपस्थित पाई गई थी इसके पूर्व भी कई मर्तबा सेक्टर सुपरवाइजर ने केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया था परन्तु कार्यकर्ता बिना पूर्व सूचना के आंगनबाड़ी केंद्र से नदारत रही थी। जिसके लिए सुपरवाइजर ने कार्यकर्ता रम्भा राजवाड़े को कारण बताओ नोटिस भी जारी किये थे। परन्तु कार्यकर्ता रम्भा राजवाड़े ने नोटिस का कोई माकूल जवाब प्रस्तुत नहीं किया और न ही आ0 बा0 केन्द्र में हाजिरी दी । लिहाजा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के नाफरमानी को देखते हुए परियोजना अधिकारी ने कार्यकर्ता को तलब करते हुये स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया है। जिसमें 3 दिवस के भीतर कार्यालय उपस्थित आकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा के अन्दर माकुल जवाब पेश नहीं करने के हालात में कार्यकर्ता के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने हिदायत दी गई है। इससे ज़ाहिर होता है कि आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद रहने के क्षेत्रवासियों की शिकायत गलत नहीं है। परियोजना क्षेत्र के कई सेक्टरों में कार्यकर्ताओं के मनमानी रवैया तथा निगरानी नियंत्रण अभाव के कारण अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहते हैं। परियोजना कार्यालय लखनपुर द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में
इस तरह की बदहाली पसरी हुई है।
26,27,28 तथा 29 दिसम्बर 2022 को जनप्रतिनिधियों द्वारा किये गये एक सर्वे के मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्र अरगोतीखास, (ग्राम पंचायत अरगोती) खडगाव पारा, (ग्रा0 प0अरगोती) सरनापारा,(अरगोती) जूनाकरई,( ग्रा0 प0 करई) सुगाबहरी, (ग्रा0 प0 करई)उरांव पारा ( ग्रामपंचायत करई) ,खासकुसुपारा, (ग्राम पंचायत कुसु) शकरपारा, (ग्राम पंचायत कुसु) चांदोखास (ग्राम पंचायत चांदो) पटेलपारा, (चांदो) ढोढाकेसराखास, ग्राम (पंचायत ढोढाकेसरा) आंगनबाड़ी केंद्र सौतापारा राईडाड, (ग्राम पंचायत ढोढाकेसरा) सुगामा, एवं तिरकेलाखास, (ग्राम पंचायत तिरकेला) पटेलपारा, खालपारा, (ग्राम पंचायत तूंगा) चिंताघुटरी, सड़कपारा, कोदवारीपारा, खास पारा ( ग्रामपंचायत पटकुरा) अहिरापारा, खासपारा (ग्राम पंचायत पोड़ी)हरिजन पारा, खासपारा, (ग्राम पंचायत केनापारा) रजवार पारा, जगरनाथपुर (ग्राम पंचायत पोड़ी ), सरना पारा राजाकटेल, (ग्राम पंचायत माजा) पुटुपारा (ग्राम पंचायत रेम्हला)
वनांचल क्षेत्र के कुल 29 आंगनबाड़ी केंद्र चार अलग अलग तारीख में बंद रहे।
इन बद केन्द्रों पर परियोजना में पदस्थ सेक्टर सुपरवाइजर अथवा परियोजना अधिकारी की नजर नहीं रही।
बहरहाल खुटिया सेक्टर के मुटकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने फरमान जारी है । देखने वाली बात होगी कि कार्यकर्ता पर कौन सी कारवाही होती है।
यदि आंगनबाड़ी केंद्रों की दैनिक सुक्ष्म जांच हो तों सच्चाई खुद ब खुद सामने आ जायेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button