बिलासपुर

कांग्रेस के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी पहुंचे बिलासपुर…. कांग्रेस भवन में ली, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक

(नीरज शर्मा के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान में शहर और जिले के नेताओं की रिपोर्ट कार्ड लेने छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्वाचन अधिकारी हुसैन उमर दलवाई रविवार को बिलासपुर पहुंचे। कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डिजिटल सदस्यता अभियान की बारीकी और इसके फायदे बताए।

Advertisement

महाराष्ट्र कांग्रेस के कद्दावर नेता और छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्वाचन अधिकारी हुसैन उमर दलवाई डिजिटल सदस्यता अभियान की नब्ज टटोलने रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। दोपहर 2 बजे से कांग्रेस भवन में डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठक में उन्होंने हिस्सा लिया।इसके पहले श्री हुसैन का कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया। गौरतलब है कि कांग्रेस के संगठन चुनाव के साथ ही सदस्यता अभियान को लेकर दलवाई छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं।मीडिया से चर्चा करते हुए हुसैन उमर दलवाई ने कहा कि यह सदस्यता अभी आने वाले समय मे कांग्रेस का मजबूत स्तम्भ बनेगा।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मिस कॉल वाले सदस्यता अभियान को फर्जी बताते हुए कहा कि कांग्रेस के आंकड़े एक दम परफेक्ट है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि यू पी चुनाव के दौरान कुछ कमी रह गई होगी।जिसका मंथन किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

इस बैठक में सभी ब्लाक अध्यक्ष ,ब्लाक समन्वयक ,सभी ज़ोन प्रभारी सहित चीफ इनरोलर्स मौजूद रहे।बैठक में तखतपुर विधायक रश्मि सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button