बिलासपुर

कांग्रेसजनों ने जयंती पर याद किया स्वर्गीय संजय गांधी को, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने पूर्व सांसद स्व संजय गांधी की जयंती कांग्रेस भवन में मनाई और उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

Advertisement
Advertisement


इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि स्व संजय गांधी युवा तुर्क थे‌।युवाओ के बीच उनकी अच्छी पकड़ थी।और वे अपने पांच सूत्रीय कार्यक्रम के माध्यम से देश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए बेताब थे। किंतु तत्कालीन विपक्ष देशहित को दरकिनार कर स्वहित में लगा हुआ था , और विपक्ष अपने चरित्रनुसार प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और संजय गांधी को बदनाम कर सत्ता हथियाने में सफल रहा।

Advertisement


हरीश तिवारी, ज़फ़र अली एसएल रात्रे ने कहा कि स्व संजय गांधी चाहते थे कि विदेशों की भांति भारत मे भी हर हाथ मे फोर व्हीलर गाड़ी हो।‌ इसके लिए उन्होंने सुजुकी कम्पनी से समझौता किया। किन्तु विपक्ष ने इतना हल्ला किया कि बात आगे नही बढ़ी , आज हर हाथ मे कार है उसका श्रेय संजय गांधी को ही जाता है। उनका पांच सूत्रीय कार्यक्रम में दहेज उन्मूलम, साक्षरत, पर्यावरण, जनसँख्या नियंत्रण और जाति वाद को खत्म करना था , जो देश हित मे बहुत ही अच्छा कार्यक्रम थे ,आज देश इन्ही समस्याओ से जूझ रहा है ।
23 जून 1980 को एक प्लेन क्रैश में उनका निधन हो गया।

Advertisement


कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, हरीश तिवारी,ज़फ़र अली,विनोद शर्मा,एसएल रात्रे,त्रिभुवन कश्यप, एम सी ओत्तलवार, विनोद साहू,अरविंद शुक्ला, शेख असलम, सुभाष ठाकुर,रामदुलारे रजक,चन्द्रहास केशरवानी, वीरेंद्र सारथी,रूपेश रोहिदास,चन्द्र शेखर मिश्रा,सत्येंद्र तिवारी,अफ़रोज़ बेगम,अन्नपूर्णा ध्रुव,उतरा सक्सेना, शुभ लक्ष्मी सिंह,मुकेश धनगे, राजेन्द्र वर्मा,हरीश ठाकुर,ब्रजेश साहू,राजेश रजक,दिनेश सूर्यवंशी,हेमन्त दिघरस्कर,पुनाराम कश्यप,राज कुमार बंजारे, करम गोरख,दीपक रायचेलवार,रेखेन्द्र तिवारी,सूर्यमणि तिवारी,शेख नजीर,डी आर बंजारे, मोह अयूब,विष्णु कौशल,दुर्गेश साहू,राजेश कुमार,भरत जुरयानी,सन्तोष गुप्ता,कमल डूसेजा आदि उपस्थित थे ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button