छत्तीसगढ़

कांग्रेसजनों ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का किया शुभारंभ

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने 26 जनवरी को , कांग्रेस भवन में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने और जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने जय स्तंभ में झंडारोहण किया।अध्यक्ष द्वय ने प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम के सन्देश का वाचन किया । जिसमे छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की उपलब्धियों, आज़ादी की लड़ाई में स्वतन्त्रता सेनानियों की शौर्य गाथा को बताया गया ,साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा के द्वारा सत्ता के लिए बोए जा रहे।


साम्प्रदायिक नफरत के बीज और ऐसे नफरती कृत्यों से देश को उबारने के लिए , राहुल गांधी की  कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक की जा रही भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया गया। जय स्तंभ चौक में झंडारोहण के बाद हाथ से हाथ जोड़ो ” यात्रा को विस्तार देते हुए  गांधी चौक तक पदयात्रा की गई ,पदयात्रा में कांग्रेसजन बड़े जोश के साथ ” नफरत छोड़ो भारत जोड़ो ” के नारे के लगाते गांधी चौक पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ पदयात्रा पूर्ण की।


कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, विधायक शैलेष पांडेय,महापौर राम शरण यादव,इंग्रिड मैकलाऊड, प्रमोद नायक, रविन्द्र सिंह,चन्द्र प्रकाश बाजपाई,शेख नजीरुद्दीन, नरेंद्र बोलर, राजेश पांडेय,महेश दुबे,ऋषि पांडेय, अनिल सिंह चौहान,समीर अहमद,देवेंद्र सिंह,धर्मेश शर्मा,अब्दुल कुरैशी, गंगाराम लास्कर, जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी,ज़फ़र अली, हरीश तिवारी,शाजी मैथयू,एसएल रात्रे,विनोद शर्मा,त्रिभुवन कश्यप,शहज़ादी कुरैशी,सीताराम जायसवाल,भरत कश्यप,रमा शंकर बघेल,शैलेन्द्र जायसवाल, काशी रात्रे,दीपांशु श्रीवास्तव,सुबोध केसरी,अज़रा खान,आशा पांडेय,सीमा घृटेश, चित्रलेखा कंस्कार,सावित्री सोनी, अन्नपुर्णा ध्रुव,अफ़रोज़ खान,सुभाष ठाकुर,राजेश ताम्रकार,राजेन्द्र वर्मा,दिनेश सूर्यवंशी, अनिल पांडेय,भजन गांधी,मोती कुर्रे, शोभाराम कौशिक,गजेंद्र श्रीवास्तव,मनोज शर्मा,मोह हफ़ीज़,भरत जुर्यनी,सन्तोष गुप्ता,राकेश केसरी,अयूब मोहम्मद,हरमेंद्र शुक्ला,हेरि डेनिएल,अनिता लवहतरे,प्रतिमा सहारे,रीता मजूमदार,अजय काले,सुदेश नन्दिनी,मार्गेट बेंजामिन,शिवा निर्मलकर,संध्या सूर्यवंशी,मनीराम साहू,आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button