छत्तीसगढ़

कांग्रेस विधायकों का रायपुर लौटना कैंसिल, आधा दर्जन विधायक हुए दिल्ली रवाना….कल सुबह भी दर्जन भर विधायक होंगे दिल्ली रवाना….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 15 विधायको का रायपुर लौटना कैंसिल हो गया। आज रात फिर करीब आधा दर्जन विधायक रायपुर से दिल्ली रवाना हो गये है। दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायकों के जमावड़े पर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। विधायक चंद्रदेव राय ने बताया कि विधायकों के रायपुर लौटने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. करीब आधा दर्जन विधायक आज रात दिल्ली आएंगे. देव राय का दावा है कि कल सुबह और विधायक दिल्ली पहुंचेगे. आज रात विस्तारा की फ्लाइट से दर्जन भर विधायक दिल्ली रवाना हो गये है तो वहीं कल सुबह भी दर्जनभर विधायक दिल्ली आएंगे।

Advertisement
Advertisement

दिल्ली रवानगी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे 6 कांग्रेस विधायक। उतरी जांगड़े, शिशुपाल सोरी, रामकुमार यादव, संतराम नेताम और किस्मतलाल नंद पहुंचे एयरपोर्ट। विधायकों के बयान अलग-अलग। किसी ने कहा पीएम तक अपनी बात पहुंचाने जा रहे। किसी ने कहा घूमने जा रहें। किसी ने कहा बेटी के एडमिशन के लिए जा रहे तो किसी ने कहा परिजन का इलाज कराने जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस विधायक केके ध्रुव ने कहा कि उन्हें दिल्ली में बैठे कांग्रेस विधायकों ने बुलाया है इसलिए वे जा रहे हैं। आगे क्या करना है वहीं पता चलेगा।

Advertisement

विधायकों के दिल्ली जाने से साफ हैं कि दिल्ली में अब फिर से शक्ति प्रदर्शन विधायकों का दिल्ली में दिखने वाला है। विधायक फिर से आलाकमान पर दबाव बढाना चाहते है। इसलिए विधायक एक बार फिर दिल्ली कुछ कर रहें है। आपको बताते चले जो विधायक अभी शाम की फ्लाइट से दिल्ली जा रहें है उनमें रामकुमार यादव, डॉ के.के. ध्रुव, किस्मत लाल नंद, उत्तरी गणपत जांगड़े के साथ और कई विधायक अभी रात में विस्तारा की फ्लाइट से गये। वहीं कल सुबह की फ्लाइट से कुंवर सिंह निषाद, विनय भगत,डॉ लक्ष्मी ध्रुव के साथ और भी कई विधायक दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button