बिलासपुर

कांग्रेस नेताओं ने, नेता प्रतिपक्ष पर किया पलटवार और पूछे कई सवाल

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – कांग्रेस नेता तथा पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद नायक में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा दिए गए बयान के लिए उन पर एक पलटवार कर कई सवाल दागे हैं। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार केंद्र की मोदी सरकार जैसा सरकारी संपत्ति बेचकर सरकार नही चलायेगी। उन्होंने कहा कि सत्ता जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के नेताओ को कैवल्य ज्ञान की प्राप्ति हो रही है और छत्तीसगढ़ की जनता की हितैषी बनने का एक्टिंग कर रहे है।।जब भाजपा सत्ता में थी तब सरकारी कर्मचारियों का डी ए केंद्र सरकार के बराबर क्यो नही किया ,जबकि उस समय कोई कोरोना जैसी महामारी नही थी। कांग्रेस ने कहा जिस भाजपा ने कर्मचारियों को डंडे से पिटवाया और शिक्षा कर्मियों को हड़ताल स्थल से बलात उठाकर जेल में डाला और डॉ रमन सिंह ने उनसे बलपूर्वक समझौते पर हस्ताक्षर कराये। ऐसी भाजपा कब से कर्मचारी-शिक्षाकर्मी -अधिकारियों की हितैषी हो गई ? कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष से प्रतिप्रश्न किया कि केंद्र ने धान के समर्थन मूल्य 2500 का विरोध किया और केंद्रीय पूल के चावल का उठाव नही किया तो नेताप्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार से मांग क्यो नही की ? कांग्रेस नेताओं ने कहा नेता प्रतिपक्ष को छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था खस्ताहाल दिख रही है पर केंद्र की मोदी सरकार सरकारी संपत्ति से लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन तक बेच रही है। भाजपाई उसे ही विकास मान रहे है और चुप है? कांग्रेस ने पूछा कि देश की सारी संपत्ति बेचने के बाद किसे बेचकर केंद्र सरकार देश चलाएगी ? कांग्रेस ने कहा कि 2003 में जब कांग्रेस चुनाव में पराजित हुई तब छत्तीसगढ़ सरकार के कोष में 4000 करोड़ रुपए थे।उसके बाद भी भाजपा सरकार ने इतना पैसा उधार लिया कि प्रत्येक नागरिक के पर 70 हजार के कर्ज़ हो गए।कांग्रेस ने किसानों के लिए कर्ज ले रही है पर भाजपा ने तो कर्ज़ लेकर भी किसानों के साथ धोखा किया। न तो 2100 रुपये समर्थन मूल्य दिये और न ही 300 रुपये बोनस दिया। भाजपा ने तो सीवरेज ,स्काई वॉक जैसी गैरजरूरी योजनाओं के लिए उधार लेकर भ्रष्टाचार किया। जिसका सीधा प्रमाण है पनामा गेट घोटाला के रिकॉर्ड में अभिषेक सिंह ,पूरे पते के साथ लिखा है। कांग्रेस ने कहा भाजपा ने छत्तीसगढ़ के युवाओ के साथ नौकरी के नाम पर धोखा किया। चिटफण्ड कम्पनियो को स्टाल मुहैया कराया और उसके मंत्री स्टाल के उद्घाटन कर रहे थे । कांग्रेस ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने उन्हें उनका पैसा वापस करा रही है। क्योंकि एक छत्तीसगढ़िया ही छत्तीसगढ़ के युवा ,किसान,मजदूर, कर्मचारियों के दर्द को समझ सकता है।कांग्रेस ने कहा कि भाजपा अपने 15 वर्ष कार्यकाल को ध्यान में रखे और बयान दे। जनता सब कुछ जान और समझ चुकी है ।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button