बिलासपुर

ताईक्वांडो क्लब द्वारा कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन….

बिलासपुर – जिला ताईक्वांडो संघ बिलासपुर के निर्देशानुसार नेहरू नगर महाराष्ट्र मंडल स्थित गजानंद ताईक्वांडो क्लब द्वारा कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया।

परीक्षा में कुल 20 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें यलों बेल्ट से रेड बेल्ट तक की उपाधि खिलाडियों को प्रदान की गई। यह परीक्षा हर 3 महीने में आयोजित की जाती है जिसमें खिलाड़ी अपनी योग्यतानुसार जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की पात्रता प्राप्त करते हैं।

उपरोक्त जानकारी देते हुए क्लब के मुख्य प्रशिक्षक श्रुति देशपांडे व वेदप्रकाश जायसवाल ने बताया कि परिवेक्षक के रूप में राज्य ताईक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी 5th डान के ब्लैक बेल्ट उपस्थित थे। उक्त परीक्षा में खिलाडियों के, किकिंग, फाइटिंग, स्प्रिंट, पुमसे, स्टेमिना व स्ट्रेंच का टेस्ट लिया गया। परीक्षा में उत्तीर्ण खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र राजकुमार शर्मा छ.ग. राज्य ताईक्वांग हेड क्वाटर के मुख्य कोच व राष्ट्रीय रेफरी द्वारा प्रदान किया गया। सभी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। प्रशिक्षकों ने बताया प्रतिदिन शाम 5 बजे से प्रशिक्षण दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button