छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

(शशि कोन्हेर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर जिले का पदभार ग्रहण करते ही नए कलेक्टर संजीव कुमार झा एक्शन मोड़ पर नजर आ रहे हैं वह लगातार प्रशासनिक दफ्तरों का निरीक्षण करने के साथ-साथ सोमवार को जिला अस्पताल औचक निरीक्षण पर पहुंचे। यहां उन्होंने पहले तो पुराने भवन के कैजुअल्टी ओपीडी डायलिसिस आई वार्ड एवं जनरल वार्ड सहित 11 वादों का निरीक्षण किया।

उसके बाद कलेक्टर मुख्यमंत्री धनवन्त्री योजना के तहत संचालित होने वाले जेनरिक मेडिकल स्टोर पहुंचे।यहां उन्हें अधिकांश दवाइयों का टोटा नजर आया व मेडिकल स्टोर खाली नकर आया।जिसके बाद उन्होंने जेनेरिक मेडिकल स्टोर के जिम्मेदार व अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाया।

इसके बाद वे 100 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने गायनिक ओपीडी,,गायनिक वार्ड,,जांच लैब,,आईसीयू,,एसएनसीयू,,एचडी यू और एनआरसी सहित अन्य जनरल वार्डों का भी निरीक्षण किया। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान नए कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मीडिया को जानकारी देते हुए ।

बताया कि अस्पताल में अन्य विकास एवं विस्तार कार्य की जरूरत है।इसको लेकर अस्पताल के सिविल सर्जन ने उनसे चर्चा कर कुछ मांग भी की है।इसपर शासन को अवगत कराया जायेगा।इसके अलावा उन्होंने कहा कि दोनों अस्पताल के सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button