छत्तीसगढ़

अगले साल छात्रसंघ चुनाव कराये जाने के सीएम ने दिए संकेत

Advertisement

(शशि कोन्हेर).: रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को एनसएयूआई के युवा वोटरों से संवाद के कार्यक्रम में कहा कि सरकार छात्र आयोग के गठन पर विचार करेगी। उन्होंने युवाओं से मतदान करने की अपील की। श्री बघेल ने कहा कि अगले साल छात्रसंघ के चुनाव भी कराए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में फस्र्ट वोटर कार्यक्रम में आज सीएम बघेल युवाओं से संवाद कर रहे थे। युवाओं से सीएम ने कहा अभी कका जिंदा है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने वोट डालने के अधिकार को 21 से घटाकर 18 की।

Advertisement

आप ये मत कहिए कि हमें राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले एनएसयूआई अध्यक्ष ने एक कैंपेन चलाया था- हम बदलेंगे राजनीति- जिसका प्रभाव पड़ा है। देश की राजनीति में युवाओं ने ही परिवर्तन किया है।

Advertisement

सीएम ने कहा कि आज लड़ाई दूसरी है, आज हमें अंग्रेजों की विचारधारा के चलने वालों से लडऩा है। मणिपुर में आज कई घरों को जला दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये नफरत व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी से आई है।

देश में हिंसा की कोई जगह नहीं है। सीएम बघेल ने युवाओं को पुस्तक पढने और व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी से दूर रहने की नसीहत दी। कार्यक्रम में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, और प्रदेश के एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button