राजनांदगांव

बाल सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, राजनांदगांव पुलिस द्वारा प्रथम दिन किया गया 48 उत्कृष्ट बच्चों का सम्मान

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – पुलिस मुख्यालय के आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण के निर्देशन में 14 नवम्बर से 20 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह ‘‘ना डरबो ना सहबो, राजनांदगांव पुलिस तुंहर दुआर मां’’ के तहत् अति.पुलिस अधीक्षक(आईयूसीएडब्ल्यू) सुरेशा चौबे के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) नेहा वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 14 नवंबर को 11.00 बजे रक्षित केंद्र राजनांदगांव स्थित मंगल भवन में बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी, बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रकिशोर लाडे, चाईल्ड लाईन से मनोज साहू पुलिस विभाग से नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, एस.डी.ओ.पी. ऑप्स मानपुर लोकेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक के.पी. मरकाम, नासिर बाठी एवं रक्षित निरीक्षक भुपेंद्र गुप्ता, निरीक्षक सतरूपा तारम, सुषमा सिंह एवं नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों तथा उनके पालकों द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आयुक्त महोदय के द्वारा बच्चों को उनके अधिकार, संरक्षण एवं समानता एवं शिक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. सुरेशा चौबे के द्वारा जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों का पुष्पहार से स्वागत किया गया साथ ही अपने अभिभाषण में बच्चों को गुड टच-बैड टच, साईबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, जे.जे.एक्ट, नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी के साथ ही मानव तस्करी की जानकारी दी गई। बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रकिशोर लाडे के द्वारा बच्चों के अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रोजेक्टर चलचित्र के माध्यम से दी गई। इस कार्यक्रम में राजनांदगांव जिले का खेल कूद में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार बच्चों के साथ उनके प्रशिक्षकों को एवं जिले के हाई स्कूल/हायर सेकेंड्री स्कूल में प्रवीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों एवं इसके साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीयों के बच्चों जो अपने कक्षाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के फलस्वरूप उनके सम्मान हेतु कुल 48 बच्चों को प्रतीक चिन्ह, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान चाईल्ड लाईन संस्था के द्वारा बच्चों को ग्रीन बैंड सुरक्षा (चाईल्ड लाईन से दोस्ती) बच्चों व अतिथियों को पहनाया गया और बच्चों की सुरक्षा के संबंध में हस्ताक्षर अभियान के तहत सभी अधिकारियों से हस्ताक्षर एवं सभी गणमान्य अतिथियों के उपस्थिति में बाल सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्रों की संस्था एकलव्य आवासीय स्कूल के छात्र भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button