बिलासपुर

बिलासपुर के आदिवासी सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जोशीला स्वागत….

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस धूम धाम से मनाया गया। बिलासपुर के साइंस कालेज मैदान में सम्मलेन का आयोजन किया गया। सम्मलेन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में जुटे आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हुए। कार्यक्रम में विदेश में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोग भी शामिल हुए।इस दौरान पारंपरिक नृत्य के साथ मुख्यमंत्री का समाज ने स्वागत किया।जिसके बाद अतिथियों का गज माला से आयोजन समिति और समाज के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा अभिनंदन प्रकट किया गया।कार्यक्रम में सामाज के नवरत्नों का सम्मान मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।वहीं समाज द्वारा आदिवासी बच्चों के भविष्य को सुदृढ़ बनाने आवासीय परिसर, ऑडीटोरियम जैसे मूलभूत सुविधाओं की मांग की।गोंड़वाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित प्रदेश अध्यक्ष नीलकंठ टेकाम द्वारा मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा गया।कांकेर विधायक और महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशु पाल सोरी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए महत्वपूर्ण लड़ाई महात्मा गांधी ने आज के ही दिन से शुरु की थी।प्रकृति के साथ खुले मन से सभी के साथ रहने वाले होते हैं आदिवासी समाज के लोग,ये पहला समाज है जो देवी देवताओं को भी सजा देता है।इतना न्याय प्रिय समाज होता है आदिवासी समाज।छत्तीसगढ़ की सरकार ही ऐसी जो आदिवासियों के जमीन वापस करने में सफल हुई है।और किसी प्रदेश ने ऐसा नही किया है।आदिवासियों के लिए पेशा कानून की भी शुरुआत कर रही छत्तीसगढ़ सरकार।

Advertisement

सम्मलेन में प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी, अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग भानुप्रताप सिंह ठाकुर, विधायक शिशुपाल सोरी, इंद्रसाय मंडावी, अनुप नाग, शहर विधायक शैलेश पांडे, संसदीय सविच व तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button