छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की बेटी ने जीता सुपरमॉडल मिस इंडिया का खिताब

(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के एक छोटे से गांव में पली बढ़ी लिपि मेश्राम ने बेहद ही कम उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया है. गोवा में ग्लैमरस स्टूडियो कांटेस्ट का आयोजन किया गया था. लिपि मेश्राम बस्तर की पहली कम उम्र में सुपरमॉडल मिस इंडिया का खिताब जीतनेवाली युवती बन गई है. लिपि के पिता साल 2009 में लौंहडीगुड़ा में नक्सली हिंसा का शिकार हो गए थे. घर के सामने नक्सलियों ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पिता के सपने को साकार करने और कुछ कर दिखाने की ललक से लिपि मेश्राम ने मॉडलिंग शो में हिस्सा लिया. ग्लैमरस स्टूडियो कांटेस्ट में देश भर से आए प्रतिभागियों को मात देते हुए पहली विजेता बन गई.

Advertisement

छत्तीसगढ़ की लिपि मेश्राम ने बताया कि अच्छे मुकाम पर पहुंचने के लिए लक्ष्य होना जरूरी है. मैंने भी ऐसा ही एक ख्वाब देखा था और पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत की. लिपि को बस्तर के ग्रामीण अंचल से उठकर शहरी माहौल में जाना पहले भारी लगा था. परिवार और दोस्तों के सहयोग ने हौसला बढ़ाया. मुकाम पाने भिलाई पहुंची और ग्लैमरस स्टूडियो से जुड़कर ख्वाब बुनना शुरू किया. सभी का मार्गदर्शन मिलने पर ब्यूटी कंपटीशन में शामिल होने की राह खुली. सलाह और सुझाव के साथ इस राह पर हिम्मत और लगन से निकल पड़ी. लिपि ने बताया कि कंपटीशन में 4 राउंड पास करने के बाद गोवा आने का निमंत्रण मिला. गोवा में 4 दिनों तक कई कंपटीशन हुए और एक के बाद एक प्रतिभागी को पछाड़ते हुए छाप जजों पर छोड़ी और मिस इंडिया का खिताब जीता.

Advertisement
Advertisement

लिपि को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. बस्तर के छोटे से गांव से होने के कारण तवज्जो नहीं मिलता था. लेकिन परिवार के सहयोग से हार नहीं मानी और सभी ब्यूटी कंपटीशन में हिस्सा लिया. काबिलियत के बलबूते इस मुकाम को हासिल किया. लिपि ब्यूटी कंपटीशन में हिस्सा लेने के साथ-साथ आईएएस की भी तैयारी कर रही है. सोशल वर्कर के रूप में भी सेवा दे रही है. उसके काम को देखते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत बस्तर का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है. लिपि सुपर मॉडल के साथ सिंगर और आर्टिस्ट भी है. कई बार लिपि ने जगदलपुर और बड़े शहरों में भी ओपन स्टेज परफॉर्मेंस किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button