छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने मां बमलेश्वरी देवी के दर्शन कर विकास और निर्माण कार्यों का जायजा लिया, अभय नारायण राय भी रहे साथ

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री अटल श्रीवास्तव ने आज डोंगरगढ़ प्रवास के दौरान प्रसाद योजना से स्वीकृत निर्माण कार्य जैसे, मां बमलेश्वरी देवी मंदिर का विकास, प्रज्ञागिरि का विकास एवम डेवलपमेंट ऑफ पिलिग्रिम फैसिलिटेशन सेंटर में पहुंचकर कार्य प्रगति का मौका मुआयना/भौतिक निरिक्षण किया। इस दौरान क्रियान्वयन एजेंसी TCIL के अधिकारी श्री चौरसिया, पर्यटन विभाग के अधिकारी श्री केसरिया, श्री पंकज झा से जानकारी प्राप्त की और हिदायत दी कि गुणवत्ता से समझौता न कर उत्कृष्ट कार्य करें। श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्माण कार्य मे गति लाने और समय पर निर्माण कार्य संपादित करने हेतू निर्देशित किया।


प्रसाद योजना स्थल से लगी साहसिक क्रीड़ा के लिए आरक्षित भूमि को पर्यटन विभाग के लिए हस्तांतरण हेतु मुख्यालय से कलेक्टर राजनांदगांव को पत्र लिखकर कार्यवाही प्रारंभ करने का आग्रह किया और एसडीएम डोंगरगढ़ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह जल क्रीड़ा के तहत डगोरा जलाशय का पर्यटन विभाग से उन्नयन करने का आश्वासन विधायक डोंगरगढ़ श्री भुनेश्वर बघेल को दिए। तत्पश्चात मां बमलेश्वरी मंदिर देवी के दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशियाली की कामना की। इस दौरान राज्य पर्यटन निगम के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव का मां बमलेश्वरी ट्रस्ट समिति द्वारा सम्मान किया गया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता श्री अभय नारायण राय, डोंगरगढ़ विधायक श्री भुनेश्वर बघेल ,केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री नवाज खान, नगर पालिका अध्यक्ष डोंगरगढ़ के श्री सुदेश मेश्राम , प्रज्ञागिरी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विनोद खांडेकर और समिति के सदस्य व मां बमलेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष श्री नारायण अग्रवाल , पर्यटन सूचना केंद्र डोंगरगढ़ की पर्यटन अधिकारी आरती सहारे, टी आई सी मेनेजर पी वी एल श्रीनिवास साथ मे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button