देश

सीबीएसई ने स्कूलों को दिए दिशा-निर्देश, 31 अगस्त तक पूरा करें यह काम……..

दिल्ली: सीबीएसई के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी संबंध के स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किए गए। जिसमें कहा गया है कि 2022-23 सत्र के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवारों की सूची जल्द से जल्द जमा करवाई जाए।

सीबीएसई ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि एलओसी के माध्यम से ही उम्मीदवारों के रिजल्ट के डाटा संग्रहण होंगे। इसके लिए प्रक्रिया 16 जून से शुरू की जाएगी। स्कूलों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध कराए गए परीक्षा लिंक के माध्यम से एलओसी को अपडेट करना होगा।

वही जारी अधिसूचना के मुताबिक बिना लेट फाइन के एलओसी जमा करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त रखी गई है। इतना ही नहीं स्कूलों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि प्रायोजित छात्र केवल अपने नियमित और वास्तविक छात्र के नाम भेजे।

बोर्ड ने स्कूलों से छात्रों की सूची जमा करने के निर्देश देते हुए कहा है कि किसी अनाधिकृत और संबंधित स्कूलों से नहीं और नियमित रूप से अपने स्कूलों के कक्षा में भाग ले रहे हैं। छात्रों की सूची अपलोड की जाए।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने संबद्ध स्कूलों के लिए कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं 2022-23 के लिए उम्मीदवारों की सूची जमा करने के संबंध में एक परिपत्र जारी किया है।सीबीएसई ने संस्थानों के प्रमुखों को लिखे पत्र में जानकारी दी है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button