देश

पांच राज्यों की तीन लोकसभा, और 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के, परिणाम आएंगे आज

(शशि कोन्हेर) : प्रदेश व पंजाब समेत पांच राज्यों की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम रविवार को आ जाएंगे। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। इन सीटों पर बीते 23 जून को वोट पड़े थे।

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव व वरिष्ठ सपा नेता आजम खां के त्यागपत्र के बाद रिक्त आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है। आजमगढ़ और रामपुर में क्रमश: 48.58 प्रतिशत और रामपुर में 39.02 प्रतिशत वोट पड़े, जो पिछले चुनाव में पड़े मत से कम थे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के विधायक चुने जाने के कारण खाली हुई संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी मतदाताओं में खास उत्साह नहीं दिखा था और केवल 36.40 प्रतिशत वोट पड़े थे।

दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा के आएंगे नतीजे

दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में सिर्फ 43.75 प्रतिशत मतदान हुआ। आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा के राज्यसभा में जाने से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा था।

त्रिपुरा में अगरतला, टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर सीटों की चार विधानसभा सीटों के साथ ही झारखंड की मांडर और आंध्र प्रदेश की आत्मकुरु विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया है।

उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का कर रहे दावा

उत्तर प्रदेश लोकसभा उप चुनाव परिणाम को लेकर सभी प्रमुख उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। आजमगढ़ से सपा के उम्मीदवार धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि मेरी जीत पक्की है।

मेरा संगठन जमीन पर लड़ा है। कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव में अपना शतप्रतिशत दिया है। बेहद कम समय मिलने के बावजूद मैंने अधिकांश आबादी तक अपनी पहुंच बनाई। जनता का आशीर्वाद मुझे मिला है, इसको लेकर मैं आश्वस्‍त हूं।

वहीं, भाजपा के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ने कहा कि मेरे लिए आम जनता ने चुनाव लड़ा है। ऐसे में मेरे अंदर चुनाव परिणाम को लेकर किसी तरह की फिक्र नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button