देश

चुनावी हार जीत की बहस बाजी में चली गोलियां….

(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश : बदायूं जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के ककराला इलाके में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच चुनावी बहस के बाद कथित रूप से मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई है. पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि आलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में बीजेपी समर्थक रुस्‍तम और सपा समर्थक इसरार उर्फ मेली अपने-अपने समर्थकों के साथ चुनाव को लेकर बहस कर रहे थे. जो बाद में हिंसक हो गई. उन्होंने बताया कि फिर दोनों पक्षों के लोग असलहा लेकर आए और गोलीबारी करने लगे लेकिन पुलिस के पहुंचते ही भाग गए. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद लौट कर उन्होंने फिर से गोलियां चलायीं. गौरतलब है कि इस क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी की हार हुई है जबकि सभा प्रत्याशी की जीत हुई है। पुलिस अधीक्षक प्रवीण श्री चौहान ने बताया की आलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में चुनावी बहस के बाद दो पार्टियों के समर्थकों के बीच मारपीट हुई। और साहब और गोलीबारी भी हुई घटना की जांच करने के लिए पुलिस लगी हुई है वही क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात से नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button