छत्तीसगढ़

42वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की तीरंदाज मधु वेदवान को कांस्य पदक

Advertisement

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर  : 42वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप गुजरात के एकता नगर दिनांक 09 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित की गई है । इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की ओर से खेलते हुए तीरंदाजी  टीम ने शानदार प्रदर्शन किया । रेलवे की टीम ने कास्य पदक हासिल किया ।

Advertisement
Advertisement

भारतीय राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में रेलवे की 22 महिला खिलाडियों में  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की  तीरंदाज मधु वेदवान शामिल थी ।  मधु वेदवान बिलासपुर में  मुख्यालय भंडार विभाग में जूनियर क्लर्क के पद कार्यरत है ।

Advertisement

भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है । इसी का परिणाम है कि आज इन इस खिलाड़ी ने देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रौशन किया है । इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य खिलाड़ियों ने भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है ।

Advertisement

भारतीय रेलवे की तीरंदाजी टीम एवं उसमें शामिल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  एवं अधिकारियों व साथी खिलाड़ियों/कर्मचारियों ने बधाई दी है ।
                                              

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button