गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

जीपीएम जिले में भाजपा ने किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन….

(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – प्रदेश में व्याप्त खाद संकट,अघोषित बिजली कटौती, वर्मी कम्पोस्ट खाद खरीदने की बाध्यता समाप्त करने आदि किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा गौरेला के रानी दुर्गावती चौक में एक दिवसीय धरना दिया गया एवं महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया.धरने को सम्बोधित करते हुये जिला भाजपा प्रभारी डॉ.जे.पी.शर्मा ने कहा की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है, अपनी सरकार बनाने झूठे वादे किये, हाथों में गंगाजल लेकर कसमें खाकर किसानों को बरगला कर वोट हासिल कर लिये है औऱ अब किसानों और आमजनों से किये गये वायदों से सरकार मुकर रही है। प्रदेश में खाद एवं बीज का संकट है किसान दर दर भटक रहे हैं और मजबूरन कांग्रेस समर्थित दलालो से खरीदना पड़ रहा है.भाजपा सरकार में बिजली सरप्लस रहे प्रदेश में रोज अघोषित बिजली कटौती हो रही है.किसानों से दो रुपये किलो गोबर खरीदकर उन्हें ही गुणवत्ताहीन वर्मीकम्पोस्ट दस रुपये किलो में बेचा जा रहा है.भाजपा के 15 वर्षों के कार्यकाल सभी क्षेत्रों और सभी वर्गो का विकास हुआ.कांग्रेस के कार्यकाल में धान खरीदी में काफी अनियमितता हुई है किसानों का रकबा भी कम कर दिया गया। जिला भाजपा अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सभी मोर्चो में असफल बताया.उन्होंने कहा की भाजपा किसानों और आम जनता के हक की लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक करेगी।

Advertisement


सभा को छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष स्वामी परमात्मानन्द, प्रणव मरपच्ची,मथुरा सोनी,राकेश दीक्षित, योगेंद्र नहरेल,सन्दीप जायसवाल, राकेश चतुर्वेदी, आशीष गुप्ता,राकेश श्रीवास,राजेन्द्र वर्मा,पूरन रजक,राजेन्द्र यादव ने भी सम्बोधित किया.
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला भाजपा मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल ने एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री डॉ.शिवप्रताप राय ने किया।

Advertisement
Advertisement


इस विशाल धरने में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कल्लूसिंह राजपूत,जिला पदाधिकारी कुबेर सिंग सर्राटी,दिलीप यादव,उपेंद्र बहादुर सिंग, शीतल शुक्ला, नीरज जैन, दिनेश मरावी,लालजी यादव, राखीसिंग गहलोत,रानू नामदेव,लक्ष्मी पेन्द्रों,श्याममिलन राठौर ,दिलीप केडिया,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कन्हैयासिंग राठौर,भाजयुमो अध्यक्ष अंकुर गुप्ता,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रियाज अहमद कुरैशी,महिला मोर्चा विभा नहरेल,मण्डल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,भूधर सोनी,किशनसिंग ठाकुर,डॉ.लूसन सिंग राठौर,डॉ.नरेंद्र पांडे,तापस शर्मा,यशवन्तसिंग आर्मो,गोविंद गुप्ता,पुष्पेंद्र त्रिपाठी, रमेश तिवारी, अजय तिवारी, आशीष पांडेय, आयुष मिश्रा,प्रखर तिवारी, पारसमणि तंवर, कमलेश यादव, भवर सिंह गोवंश, महाजन पोर्ते, राजकुमार पुरी, मोहितसिंह राजपूत,पहलवान सिंह पोर्ते, विष्णु चौरसिया, श्रीपाल पैकरा, दशरथ मार्को, राजकुमार रोहणी, संतोष सोनकर,सुनील नन्हू शुक्ला, संदीप सिंघई, राजेन्द्र शर्मा, रितेश फरमानिया, सुचन्द्र तिवारी,संतोष तिवारी. क्रांति दुबे,आदर्श नायक, डॉ. प्रवीण रॉय,श्रीकांत चतुर्वेदी,विनोद सोनी,देव राठौर, कुबेर तिवारी,शंभु टांडिया,, छेदी केशरवानी,संतोष अग्रवाल,कांतिश्याम पिपरहा,दीपक शर्मा,शिव शर्मा,अशोक पेन्द्रों,लिमेश्वर कुशवाहा,श्यामसुन्दर,उमा कोसले, दुर्गेश यादव, गणेश जायसवाल, केशव पांडेय, शिव गुप्ता, गुड्डू फारुखी, सन्नी अगवानी, अभय वर्मा, आशुतोष मिश्रा, संतोष अग्रवाल, महेश सोनी,मुकेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, सूर्यकांत ठाकुर, विनोद सोनी, हितेंद्र चौहान, संजय पाल, आयुष पांडे, शिव सवेरे,महेंद्र शुक्ला, बद्री गुर्जर, मान सिंह राठौर, काशी गुर्जर, भगवान सिंह मरावी, राजकुमार राठौर, हरबंश सिंग चौहान,मदन धुर्वे, शिवमंगल पूरी, मुन्ना गुर्जर, शंकर सोनी, नीतू श्रीवास,मनीष जायसवाल, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, नीलेश नामदेव, संतलाल सोनी,गीता राठौर, लल्ला धुर्वे, रसीद खान,चन्दन शर्मा,अमन दुबे,मानस अग्रवाल,विनय सूर्यवानी,दिलेश्वरसिंग राजपूत.अनीश अंसारी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे!

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button