बिलासपुर

सीनियर इन्टर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर की टीम पहुंची फाइनल में

Advertisement

(शशि कोन्हेर) :छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सीनियर इंटर डिस्ट्रिक प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि जिसमें महासमुंद ने दुसरे दिन 65 रन से आगे खेलते हुए 51 ओवर में 6 विकेट खोकर 318 रन पर पारी घोषित कर दिया। महासमुंद की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए तुषार चंद्राकर ने 90 रन वैभव पांडेय 77 रन अनुराग साहू नाबाद 24 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए ओम वैष्णव ने 3 विकेट इम्तियाज खान और शुभम यादव ने एक एक प्राप्त किए।

Advertisement
Advertisement

इसके पश्चात् बिलासपुर ने 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुऐ खेल खत्म होते तक 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 118 रन बना लिए और मैच ड्रॉ हो गया और बिलासपुर ने पहली पारी के बढ़त के आधार पर जीत दर्ज कर ली
बिलासपुर की ओर बल्लेबाज़ी करते हुए एन शिवा गणेश ने नाबाद 52 रन अभिषेक सगोरा ने नाबाद 22 रन अल्तमस ख़ान ने 20 रनों का योगदान दीया।

Advertisement

महासमुंद की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए सुधांशु और नमन ध्रुव ने दो दो विकेट प्राप्त किए।

Advertisement

इस तरह बिलासपुर ने महासमुंद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मै बिलासपुर का मुकाबला सरगुजा के साथ 19, 20, 21, और 22 अप्रैल को रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतराष्ट्रीय मैदान में खेला जाएगा।

वहीं दुसरे सेमिफाइनल मैच में सरगुजा और जशपुर के मैच में सरगुजा ने पहली पारी के बढ़त के आधार पर फाइनल में जगह बना ली।
सरगुजा ने आज अंतिम दिन आगे खेलते हुए 118.1 ओवर में 427 रन बनाकर आउट हो गईं और 131 रनों की बढ़त बना ली।
सरगुजा की ओर से आशुतोष सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए 208 रन और आयुष सिंह ने 49 रनों का योगदान दीया।
जशपुर की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए सुनील बेहरा 4 विकेट श्रेयम सुंदरम 2 विकेट, मनीष पन्ना, प्रभात आनंद और कृष्ण ने एक एक विकेट प्राप्त किए।

इसके पश्चात जशपुर ने अपनी दुसरी पारी खेलते हुए 32 ओवर में 2 विकेट खोकर 152 रन बनाएं जिसमें हरविंदर सिंह ने 62 रन प्रभात आनंद 55 रनों का योगदान दीया।

सरगुजा की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए रक्षित सिंह और मृगांक साहू ने एक एक विकेट प्राप्त किए।
इस तरह सरगुजा ने पहली पारी के बढ़त के आधार से जीत दर्ज कर फाइनल मे जगह बनाई।

मैच के निर्णायक डी बालाजी और अभिनव शर्मा स्कोरर नंदगिरिश ऑब्जर्वर राजेश शुक्ला सेलेक्टर टी साई कुमार और राजय परिहार बिलासपुर टीम के कोच फिरोज अली थे।

बिलासपुर टीम को सिनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप के फाइनल पहुंचने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेन्द्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, कमल घोष , डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार, अभिषेक सिंह, अभियुदाय कांत सिंह,शेख अल्फाज, महेश मिश्रा, मो. जाकिर, मोइन मिर्ज़ा और सोनल वैष्णव ने बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दी गयी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button