बिलासपुर

बिलासपुर की नर्सरी से आठवीं तक की स्कूलों में 5 से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की कक्षाएं लगती रहेंगी

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण प्रदेश के अन्य जिलों की तरह यहां भी बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। इसे देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर को कलेक्टर बिलासपुर के द्वारा निर्देश दिया गया है कि 5 जनवरी से 7 जनवरी तक नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक की स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया जाये।

जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के द्वारा नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक की शाम के बंद रहने का आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि उक्ताशय का निर्णय कलेक्टर बिलासपुर के द्वारा दिए गए निर्देश के तहत लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने कहा है कि यह अवकाश केवल नर्सरी और आठवीं कक्षा के केवल छात्र-छात्राओं के लिए है। शिक्षक तथा अन्य कर्मचारी निर्धारित समय में विद्यालय में उपस्थित रहकर दायित्व निर्वहन करते रहेंगे। इसी तरह उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश केवल नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए ही है। हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी की कक्षाएं पूर्ववत संचालित होती रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button