छत्तीसगढ़

आरक्षण विधेयक को लेकर बढी लड़ाई….शहर में लगे पोस्टर…. राजभवन का संचालन भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से..!

(शशि कोन्हेर) : आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल के द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने का मामला अब गर्माता जा रहा है। इसके खिलाफ कांग्रेस के द्वारा जहां 3 जनवरी को जन अधिकार रैली के नाम से विशाल महारैली का आयोजन किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर आमने सामने हो गई हैं। आज रायपुर में अनेक स्थानों पर ऐसे पोस्टर देखे गए हैं जिनमें यह बताया जा रहा है कि राजभवन का संचालन अब राजभवन से नहीं वरन भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से हो रहा है।

कुल मिलाकर इन पोस्टरों का संदेश यही है कि राज्यपाल को आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रोका जा रहा है। शहर में कई जगह और विशेषकर राजभवन के आसपास लगे ऐसे पोस्टरों की रायपुर में खासी चर्चा हो रही है। कांग्रेस प्रवक्ता श्री धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि आरक्षण को लेकर भाजपा की  कथनी और करनी जनता के बीच उजागर हो गई है।

वही श्री धनंजय सिंह ठाकुर के द्वारा  कहा गया है कि राजभवन में आरक्षण संशोधन विधेयक रुकने से नाराज और आक्रोशित जनता अब भाजपा कार्यालय जाने वाले सड़कों और भाजपा कार्यालय से राजभवन के संचालित होने का पोस्टर लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता श्री संजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल के पास उक्त विधेयक जाने के बाद आज 31 दिन हो गया है और राजभवन से बिल पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आरक्षण संशोधन विधेयक को खारिज करने की साजिश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button