राजनांदगांव

नगर व क्षेत्र में डोंगरगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 06 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े….

Advertisement

Advertisement
Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं.चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मयंक गुर्जर भा.पु.से. निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे अवैध रूप से जुआ सट्टा एंव शराब बिक्री करने वाले कारोबारियो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर एंव आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियो पर बंदिश लगाने व उन पर कार्यवाही करने धरपकड़ के लिए मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम रवाना की गई । रवाना टीम व मुखबीर सूचना पर अलग अलग जगाहो से 04 आबकारी एक्ट की तहत एंव एक सट्टा एक्ट की कार्यवाही करते हुए 06 आरोपी को थाना डोंगरगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर पृथक से सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई , सभी आरोपीयो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है । इसी क्रम में (3). आरोपी बलदाउ शर्मा पिता रामप्रसाद शर्मा,उम्र-37 साल साकिन वार्ड नं014 मटिया थाना डोंगरगांव,जिला राजनांदगाव को मटिया चौंक बरगद झाड़ के पास,डोंगरगांव से 15 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 2.700 ml कीमती 1200/- रूपये बिक्री रकम 300/- रूपये जुमला रकम 1500/- रूपये के साथ पकड़ा गया (4). आरोपी जितेन्द्र सोनकर पिता स्व0दयाराम सोनकर,उम्र-39 साल,निवासी- वार्ड नं0 – 09 सेवताटोला, डोंगरगांव,जिला राजनांदगांव को वार्ड नं0- 09 भांठापारा डोंगरगांव से 16 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 2880 ml कीमती 1280/- रूपये बिक्री रकम 300/- रूपये जुमला रकम 1580/- रूपये के साथ पकड़ा दोनो के विरूद्ध अप0क्र0 155/22,156/22 धारा 34(1) (ख)आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही की गई । साथ ही यातायात को सुगम एंव सुधार लाने के लिए यातायत नियमो का उलंघन करने वाले के विरूद्ध सक्ती से कार्यवाही करते हुए 13 लोगो का चालान काटा गया । थाना प्रभारी भा.पु.से. मयंक गुर्जर के नेतृत्व में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button