छत्तीसगढ़

सर्वर नहीं होने से राशन लेने में हितग्राहियों को हो रही परेशानी

(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) :
नगर पंचायत लखनपुर व जनपद पंचायत  क्षेत्र के ग्राम पंचायतों मे राशन नहीं मिल पा रहा सरवर डाउन  होने की वजह से राशन दुकान में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन वितरण व के वाई सी एक साथ होने के कारण जून महीना से  ग्रामीणों को राशन लेने में समस्या हो रही है लोग दूर-दूर से आकर राशन दुकान में बैठकर सरवर का इंतजार करते रहते हैं ।

राशन संचालकों का कहना है कि पहले 1 घंटे में 50 लोगों राशन वितरण कर दिया जाता था आज घंटे 1 घंटे में चार-पांच  लोग ही राशन ले पा रहे है जिससे दुकान संचालक तो परेशान हैं उससे  ज्यादा  हितग्राहियों को  परेशानी हो रही हैं सार्वजनिक वितरण प्रणाली शासन के योजना से  कार्ड हितग्राहियों को परेशानी ही परेशानी हो रही है।


लखनपुर के लगभग सभी पंचायतों में सरवर की प्रॉब्लम से ग्रामीणों को राशन लेने में काफी परेशानी है   इस तरह के सिस्टम से ग्रामीणों को काफी दुखी होना पड़ रहा है ।

सोसाइटी सेल्समैन के द्वारा जानकारी दिया गया कि जून महीने से इस तरह की परेशानी राशन वितरण करने में हो रही है।  सुबह 10:00 बजे से 12  बजे के दरमियान   सरवर पूरी तरह बंद हो जाती है जिसके चलते ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं हो पाता।

फूड इंस्पेक्टर से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं करने के कारण उनका पक्ष  नहीं  रखा जा  सका 

ग्रामीणों ने कहा कि अब देखना होगा छत्तीसगढ़ शासन सिस्टम को  सुधार करा  पूरे ब्लॉक के नागरिकों को सही समय पर राशन वितरण  करा पाती है  या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button