छत्तीसगढ़

सड़क निर्माण की मांग को लेकर बेलतरा विधायक रजनीश सिंह करेंगे चक्काजाम

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बेलतरा क्षेत्र के जर्जर हुए नहर मार्ग की प्रशासन द्वारा लगातर किए जा रही अनदेखी को लेकर विधायक रजनीश सिंह, ग्रामीणों के साथ
14 जुलाई को बाम्हु चौक पर चक्काजाम आंदोलन करेंगे। विधानसभा समन्वय समिति ने लिया निर्णय
इस चक्काजाम आंदोलन के दौरान भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगे ग्रामीणों का भी लेंगे समर्थन।

Advertisement
Advertisement

काबिले गौर है कि मेलनाडीह से मस्तूरी जाने वाली खुटाघांट बाईतट मुख्य नहर मार्ग  निर्माण को लेकर बेलतरा के विधायक रजनीश कुमार सिंह अब सड़क की लड़ाई लड़ेंगे। विद्यायक की शिकायत है कि सदन और सरकार के स्तर पर बार बार मांग किए जाने के बाद भी इसकी अनदेखी की गई।  इसलिए मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ रहा है।

Advertisement


ज्ञात हो कि आवागमन और कृषिकार्य के लिहाज से यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण  मार्ग है। विधानसभा क्षेत्र के बीचों बीच स्थित गांव की एक बहुत बड़ी आबादी इसी नहर रोड से निस्तारी करती है। देखा जाए तो यह शहर रोड बेलतरा क्षेत्र की रीढ़ की तरह है। साथ ही प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत की नगरी रतनपुर से मस्तूरी मल्हार शिवरीनारायण को सीधा जोड़ती है।

Advertisement

वर्तमान में यह सड़क रखरखाव के अभाव में अत्यंत ही जर्जर हालात में पहुंच गई है। रास्तों पर बड़े बड़े गड्ढे उभर आए हैं। जिसके कारण राहगीरों का इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस सड़क के जर्जर होने के कारण लोगो को मजबूरन घुमाव वाले लंबे रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है।  इसके पुनर्निर्माण को लेकर यहां के रहवासियों द्वारा लगातार मांग की जाती रही है।

विधायक द्वारा इस निमित्त लगातार शासन स्तर पर पत्र व्यवहार किया जा चुका है। विभागीय मंत्री से प्रत्यक्ष रुप से मांग भी की गई है। परंतु सरकार की उदासीनता से बात नही बनी। अब विधायक रजनीश सिंह ने इस मांग को लेकर सड़क जाम करने का निर्णय ले लिया है।इसे देखते हुए बेलतरा विधानसभा की समन्वय समिति में 14 जुलाई दोपहर 12 बजे बाम्हू नहर चौक पर चक्काजाम की योजना बनाई गई है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button