देश

6 वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली क्रिकेट खिलाड़ी बनी…!

(शशि कोन्हेर) : मिताली राज दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने अब तक कुल छह आइसीसी महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। मिताली राज ने एक साथ डेबी हाक्ले और कारलोट एडवर्ड्स का रिकार्ड तोड़ दिया जिन्होंने पांच-पांच महिला वर्ल्ड कप खेले थे। वहीं झूलन गोस्वामी और कैथरीन ब्रंट का भी यह पांचवां महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट है। मिताली राज 2022 से पहले 2000, 2005, 2009, 2013 और 2017 महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी हैं।

मिताली राज ने सचिन तेंदुलकर व जावेद मियांदार की बराबरी की

मिताली राज बेशक दुनिया की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी बनीं जिन्होंने छह महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है तो वहीं पुरुष खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद छह-छह वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। अब मिताली राज ने इन दोनों की बराबरी कर ली। तेंदुलकर ने भारत के लिए 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था।

मिताली राज का वनडे क्रिकेट करियर

39 साल की मिताली राज का वनडे क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है और उन्होंने भारत के लिए अब तक 226 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 51.56 की औसत से 7632 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक शामिल है। मिताली राज का वनडे में बेस्ट स्कोर नाबाद 125 रन है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button