छत्तीसगढ़

VIDEO : चंद्रयान के चांद पर लैंड करते ही पूरे शहर में फूटने लगे पटाखे और  बधाईयों का शुरू हुआ दौर

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। चंद्रयान के चांद पर लैंड करते ही पूरे देश में खुशियां मनाई गई। लोगों ने इस पल को पूरे देश के लिए सौभाग्य माना और एक दूसरे को जमकर बधाई दी। अनेक शहरों की तरह बिलासपुर में भी कई चौक चौराहा हो तथा मोहल्ले में भारत माता की जय जयकार और पटाखे की धूम के साथ इस गौरवपूर्ण पल का आनंद लिया गया।

Advertisement
Advertisement

तिलक नगर के देवकीनंदन चौक में भी देश को मिली इस सफलता के साथ बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए और जमकर आतिशबाजी की गई।

Advertisement

इस दौरान पार्षद एवं उप नेता प्रतिपक्ष श्री राजेश सिंह, लक्ष्मी नारायण कश्यप अजय, किरण भुरंगी, पंकज श्रीवास्तव सुरेश वर्मा बंटी देवड़ा जी आनंद अनंत अखिलेश रजक अनिरुद्ध मिश्रा गजानन पेंढ़ारकर नंदन गहवई, रुद्र प्रताप सिंह आदर्श गुप्ता अखिलेश लहाने, लेखराज गुप्ता अमित ललित ऋषिकेश सिंह उदय राणा अजय भूरंगी, सहित बड़ी संख्या में तिलक नगर के नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button